Gyaani Baba
  • Latest
  • Popular
  • Video

आज का ज्ञान जो सब कुछ छोड़ दे उसे फ़कीर कहते हैं जिसे हम मिटा नहीं सकते उसे भाग्य का लकीर कहते हैं जो हमें बदल दे एक पल में उसे ही तकदीर कहते हैं ©khushiram khushdil

#aajkagyaan  आज का ज्ञान जो सब कुछ छोड़ दे उसे फ़कीर कहते हैं 
जिसे हम मिटा नहीं सकते उसे भाग्य का लकीर कहते हैं 
जो हमें बदल दे एक पल में 
उसे ही तकदीर कहते हैं

©khushiram khushdil

आज का ज्ञान अभी भी " सपा , बसपा , कांग्रेस , राजद , AAP " में वफ़ा ढूंढ रहे हो , बड़े ही नादान हो " मियां " ( जुम्मनों ) ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो । Sarfaraj idrishi

#aajkagyaan  आज का ज्ञान अभी भी
 " सपा , बसपा , कांग्रेस , राजद , AAP "
 में वफ़ा ढूंढ रहे हो ,
 बड़े ही नादान हो 
" मियां " ( जुम्मनों ) 
ज़हर की शीशी में
 दवा ढूंढ रहे हो ।


  Sarfaraj idrishi

#aajkagyaan अभी भी " सपा , बसपा , कांग्रेस , राजद , AAP " में वफ़ा ढूंढ रहे हो , बड़े ही नादान हो " मियां " ( जुम्मनों ) ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो । AIMIM ज़िन्दाबाद

6 Love

आज का ज्ञान विपरीत परिस्थिति कभी स्थाई नही होती बदलना प्रकृति का नियम है । ★किरन★

#aajkagyaan #linesbyme  आज का ज्ञान  विपरीत परिस्थिति कभी स्थाई नही होती
बदलना प्रकृति का नियम है ।
★किरन★

आज का ज्ञान संत कि आत्मा कहती है । ये वर्दी किस काम की जब जान बचायी नही मेरी । ये बन्दूक उठायी क्यू । जब चलायी जाती नही । पेट इनका पिटारा हैं । इनका हैवानियत से भाईचारा है । कोशिश करते तो मै यहाँ होता । हमेशा केलिये ना सोता । वर्दी वाले तो बहोत महान । वही हैं सचे इंसान । लेकिन उन्मे भी कुछ नाकारा है । उनका तो कायारता से य़ाराना है । मै इलजाम लगाता नही । जो मेहसूस किया वो कहता हु । इतने लोगो ने वारं किया । एक बार नही बार बार किया । उनका दिया हुआ दर्द मुझे । मरके भि मेहसूस होता है । खून नही अब दर्द बहे । मेरी आत्मा कैसे ये सहे । कब मुझे इंसाफ मिले । मेरे घाओ को ये सिले ।

#कविता #nojotoenglish #nojotohindi #aajkagyaan #thought  आज का ज्ञान संत कि आत्मा  कहती है ।
ये वर्दी किस काम की जब जान बचायी नही मेरी ।
ये बन्दूक उठायी क्यू ।
जब चलायी जाती नही ।
पेट इनका पिटारा हैं ।
इनका हैवानियत से भाईचारा है ।
कोशिश करते तो मै यहाँ होता ।
हमेशा केलिये ना सोता ।
वर्दी वाले तो बहोत महान ।
वही हैं सचे इंसान ।
लेकिन उन्मे भी कुछ नाकारा है ।
उनका तो कायारता से य़ाराना है ।
मै इलजाम लगाता नही ।
जो मेहसूस किया वो कहता हु ।
इतने लोगो ने वारं किया ।
एक बार नही बार बार किया ।
उनका दिया हुआ दर्द मुझे ।
मरके भि मेहसूस होता है ।
खून नही अब दर्द बहे ।
मेरी आत्मा कैसे ये सहे ।
कब मुझे इंसाफ मिले ।
मेरे घाओ को ये सिले ।

आज का ज्ञान भूल मत तू ब्रह्मचारी है। फिर क्यों गई तेरी मति मारी है। कमजोरी बनी तेरी जो वो एक साधारण नारी है। फिर तू काहे का ब्रह्मचारी है? pagalshayar

 आज का ज्ञान  भूल मत तू ब्रह्मचारी है।
फिर क्यों गई तेरी मति मारी है।
कमजोरी बनी तेरी जो वो एक साधारण नारी है।
फिर तू काहे का ब्रह्मचारी है?
      
     pagalshayar

aaj ka gyan#shYari

16 Love

आज का ज्ञान 💓*एक दरवाजे पर लिखा था "कोई भीतर मत आना, आज मैं दुखी हूँ.."* *पढ़े लिखे, समझदार लोग वापस लौट गए ।* *भीतर वही गया जो "दोस्त" था..।*

 आज का ज्ञान 💓*एक दरवाजे पर लिखा था "कोई भीतर मत आना, आज मैं दुखी हूँ.."*

   *पढ़े लिखे, समझदार लोग वापस लौट गए ।*
*भीतर वही गया जो "दोस्त" था..।*

आज का ज्ञान 💓*एक दरवाजे पर लिखा था "कोई भीतर मत आना, आज मैं दुखी हूँ.."* *पढ़े लिखे, समझदार लोग वापस लौट गए ।* *भीतर वही गया जो "दोस्त" था..।*

31 Love

Trending Topic