Pulwama Attack
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #PulwamaAttack  #PulwamaAttack ज़ख्म तुम्हारी शहादत का, 
आज भी हरा हैं, 
घाव न पहले भरा था,
ना अब भरा हैं,

©Jeevan Sen

#PulwamaAttack

198 View

#PulwamaAttack #darbaredil  #PulwamaAttack कतरा कतरा खून का बह गया 
मगर मां भारती के प्रति अपने
ऋण को कभी नहीं भूले वो मरे
फिर भी सब के दिलो में आज भी
जिंदा है।

©RjSunitkumar

#PulwamaAttack

207 View

#PulwamaAttack #darbaredil #BlackDay  #PulwamaAttack आँखों में आंसू और दिल में दर्द छा गया,
पुलवामा के बलिदानी जवानों को याद करते हैं।
उनकी वीरता और साहस ने हमें जगाया,
आज उन्हें श्रद्धांजलि और सलामी देते हैं।

पुलवामा के वीरों को सलाम है,
उनकी शहादत को हम याद करते हैं।
उनकी बहादुरी और त्याग को हम सलाम करते हैं,
भारत माता के वीर सपूतों को हम प्रणाम करते हैं

जय हिन्द

©it's eqra

#PulwamaAttack खून में भिगोकर अपनी वर्दी की कहानी दे गए, मनाते रहे तुम वेलेंटाइन-डे तब वह देश को अपनी रवानी कह गए, तुम सब थे अपनी पार्टियों और क्लबों में मस्त और मेरे देश के शहीद पुलवामा में अपनी जवानी दे गए, निकले तो थे यह सोचकर कि अभी लौटकर वापस घर भी जाना है, पर क्या पता था उन्हें भी कि मातृभूमि के लिए आज ही शहीद हो जाना है, भूल ना जाना इन वीरों के बलिदानों को ऐसे ही लिखती रहेगी मेरी कलम इन वीरों की कहानी को Mere_Dil_Ki_Kalam_Se ©Khushi Prajapati

 #PulwamaAttack खून में भिगोकर अपनी वर्दी की कहानी दे गए, 
मनाते रहे तुम वेलेंटाइन-डे 
तब वह देश को अपनी रवानी कह गए, 
तुम सब थे अपनी पार्टियों और क्लबों में मस्त 
और मेरे देश के शहीद पुलवामा में अपनी जवानी दे गए, 
निकले तो थे यह सोचकर कि 
अभी लौटकर वापस घर भी जाना है, 
पर क्या पता था उन्हें भी कि 
मातृभूमि के लिए आज ही शहीद हो जाना है, 
भूल ना जाना इन वीरों के बलिदानों को 
ऐसे ही लिखती रहेगी मेरी कलम इन वीरों की कहानी को

Mere_Dil_Ki_Kalam_Se

©Khushi Prajapati

#PulwamaAttack #ValentineDay #indianarmy #indianarmyadgpi #Soldier #love #Quote #foji #Life #Thoughts

13 Love

#श्रद्धांजलि #जयहिंद #PulwamaAttack #shaheed #Pulwama  #PulwamaAttack खून से लथपथ, सरहदें 
 कौन से  रंग  से धुल पायेगी ?

ये ज़ख्म  जो  लगा  हर दिल  पे 
कौन सी मरहम  इसे भर पायेगी? 
जिनके  जायों  के  अंग  अंग  बिखर गये
वो मायें खुद को  कैसे  समेट  पायेंगी ?
जय हिन्द
बारंबार नमन  वीर शहीदों को
🙏🙏🙏

©Rakhee ki kalam se

#PulwamaAttack 🪖🇮🇳🪖 "कितनी भीगी आंखे इस दिन कितने ही दिल रोए थे" प्रेम दिवस पर 40 आशिक नींद मुकम्मल सोए थे "प्रेम दिवस की रंगत में ये देश जस्न में डूबा था" पर वो आशिक जाग रहे थे रख वाला मनसूबा था "दिल गजब का लिए बैठे थे आशिकी उनकी न्यारी थी" खुद की जान से ज्यादा उनको भारत माता प्यारी थी "और नहीं बंधे मां की ममता में न बेरी डाली फेरों ने" इश्क नई इबारत लिख दी भारत मां की शेरों ने "इश्क की किताब को ही नया सबक पढ़ा गए" गुलाब की जगह अपना लाल लाल खून चढ़ा गए "पुलवामा का वो मंजर खून के सैलाब का" पागल एक ही तो रंग होता है खून और गुलाब का "बाहुबली थी नियत उनकी इरादे उसके धांसू थे" शहादत इतनी ऊंची थी हर हसीना के आंख में आंसू थे "सिख सको तो सिख लो ये इश्क इन मतवालो से" सिख लो यूं जान लुटाना पहरेदार रखवालों से "ऐसे आशिकों के सिर पर ही सुखी देश की जनता है" प्रेम दिवस पर इन दीवानों को एक सलाम तो बनता है "पर हार्ड मास के चक्कर में कई इतना ऊंचा झूल गए" वैलेंटाइन्स तो याद रहा पर पुलवामा को भूल गए "हाथ जोड़कर कहता हूं एक हाथ दिल पर धर लेना" रौशन सोना तू पल भर खातिर याद पुलवामा कर लेना ©RaUsHaN SoNa

#ज़िन्दगी #PulwamaAttack  #PulwamaAttack 🪖🇮🇳🪖

"कितनी भीगी आंखे इस दिन कितने ही दिल रोए थे"
प्रेम दिवस पर 40 आशिक नींद मुकम्मल सोए थे

"प्रेम दिवस की रंगत में ये देश जस्न में डूबा था"
पर वो आशिक जाग रहे थे रख वाला मनसूबा था

"दिल गजब का लिए बैठे थे आशिकी उनकी न्यारी थी"
खुद की जान से ज्यादा उनको भारत माता प्यारी थी

"और नहीं बंधे मां की ममता में न बेरी डाली फेरों ने"
इश्क नई इबारत लिख दी भारत मां की शेरों ने

"इश्क की किताब को ही नया सबक पढ़ा गए"
गुलाब की जगह अपना लाल लाल खून चढ़ा गए

"पुलवामा का वो मंजर खून के सैलाब का"
पागल एक ही तो रंग होता है खून और गुलाब का

"बाहुबली थी नियत उनकी इरादे उसके धांसू थे"
शहादत इतनी ऊंची थी हर हसीना के आंख में आंसू थे

"सिख सको तो सिख लो ये इश्क इन मतवालो से"
सिख लो यूं जान लुटाना पहरेदार रखवालों से

"ऐसे आशिकों के सिर पर ही सुखी देश की जनता है"
प्रेम दिवस पर इन दीवानों को एक सलाम तो बनता है

"पर हार्ड मास के चक्कर में कई इतना ऊंचा झूल गए"
वैलेंटाइन्स तो याद रहा पर पुलवामा को भूल गए

"हाथ जोड़कर कहता हूं एक हाथ दिल पर धर लेना"
रौशन सोना तू पल भर खातिर याद पुलवामा कर लेना

©RaUsHaN SoNa
Trending Topic