Sadness
  • Latest
  • Popular
  • Video
 करीब से देख मुझे
मैं  गहरा  बहुत  हूं
किनारों को मत ढूंढ
थमी  लहरों को देख
तूफानों  को  अक्सर
मैं  सहता  बहुत  हूं
गीली  मिट्टी  है मगर
खुशबू  नहीं.. शायद
उदास  से  मौसम में
मैं  बरसता  बहुत  हूं
कुछ अपनों की नसीहत
कुछ मेरी फितरत.. पर
सपनों  के  सफर  पे
मैं  डरता  बहुत  हूं

©Chinu Mahej

बेनाम शायर #शायरी #Poet #Language_of_tears

72 View

जिसको जिंदगी से जाना है वो जाए । जिसको जिंदगी में आना है वो आए । रोया बहुत हूं मैं आज भी लेकिन , पर मजाल है एक आंसू भी आंख से बाहर आए । ©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

#सस्पेंस #Language_of_tears  जिसको जिंदगी से जाना है वो जाए ।
जिसको जिंदगी में आना है वो आए  ।
रोया बहुत हूं मैं आज भी लेकिन ,
पर मजाल है
एक आंसू भी आंख से बाहर आए ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_
#Language_of_tears #शायरी #dhanidahire #Quote #Hindi  मुश्किल से कटता है दिन और काटने को दौड़ता है तन्हाई रात की..!
जब कोई अपना बिछड़ जाए और उम्मीद ना हो उससे मुलाकात की.!!
🥀🥀🥀💔💔💔🥀🥀🥀

©Dhani Dahire

"सब जिंदगी के बहाने है खुशियों के न कोई ठिकाने है सब रुठ गये सपने नयनों से वहाँ अब गमों के आशियाने है... ©Jitendra Sharma

#Language_of_tears  "सब जिंदगी के बहाने है
खुशियों के न कोई ठिकाने है
सब रुठ गये सपने नयनों से
   वहाँ अब गमों के आशियाने है...

©Jitendra Sharma

दर्द तो उसने, हमें दिए बेशुमार थे, वाबजूद इसके, हम करते उसे प्यार थे! मुझ ग़रीब को,वो चुन लेते भला कैसे, चाहने वाले उसके, दुनिया में हजार थे! ©अनुराग "सुकून"

#Language_of_tears #शायरी  दर्द  तो  उसने, हमें दिए बेशुमार थे, 
वाबजूद इसके, हम करते उसे प्यार थे! 

 मुझ ग़रीब को,वो चुन लेते भला कैसे, 
चाहने वाले उसके, दुनिया में हजार थे!

©अनुराग "सुकून"
#शायरी #शुन्य #darpanpremka  इश्क तुमसे  किया  है  कि आ जा ,
मैंने  तुमको  पुकारा  कि  आ  जा ,
अब   तो  तेरा  हुआ  साँवरा    मै ,
दिल ने तुमको पुकारा कि आ जा ।
✍️ Rajesh Rj
# दर्पण प्रेम का

©@Rajesh Rj
Trending Topic