Kisan Diwas
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #kisan_diwas #Kisandiwas #sometimes #Politics #farmers  #KisanDiwas  किसान एक ऐसा खिलौना हैं
जिससे कभी, प्रकृति खेलती हैं
 तो कभी राजनीति 😥😥⛈️

©R.S.Meghwal
#ज़िन्दगी #किसान #Kisandiwas #Kisan  #KisanDiwas  हम तो किसान है जनाब 
जो हमेशा
घाटे का सौदा ही करते है।

©Narapati Kumar

#Kisan#किसान की महानता

130 View

#KisanDiwas अन्न दाता का सिर फोड़ने वाले एक दिन तेरा भांडा फूटेगा। अर तनै रात नै तारे टूटते देखे होंगे, पर तेरा दिन में ए तारा टूटेगा।। ©Vijay Vidrohi

#शायरी #kisan_diwas #Kisandiwas  #KisanDiwas  अन्न दाता का सिर फोड़ने वाले 
एक दिन तेरा भांडा फूटेगा।
अर तनै रात नै तारे टूटते देखे होंगे,
पर तेरा दिन  में ए तारा टूटेगा।।

©Vijay Vidrohi

#kisan_diwas

18 Love

#KisanDiwas मेरे सपनो का भारत अफसरशाही छोड़ , लोग राजनीति में आते ढेरो वादे कर जनता को , फिर भूल जाते हम लोग उन्हें सर आंखों पर बिठाते और हम भी उन्हें अपार वोटो से जिताते उन सभी को सांसद , विधायक बनाते वहा वो पीछे मुड़कर देख नही पाते सभी सुविधाएं पाते , पेंशन भी घर लाते करनी है देश सेवा , तो काहे ये सब सुविधा पाते हो । जन सेवा के नाम पर अपना घर , गाड़ी बंगला बनाते हो सीखो उन आजादी के मतवलो से जिन्होंने अपना सर्वस्व लुटाया सीखो उन प्रहरियों से जो सीमा पर तैनात है सीखो उन शहीदों से जिन्होंने देश सेवा में अपने प्राणों को गवाया क्यू लेते हो पेंशन , और सर्व सुविधा जब आपको करनी है देश सेवा जन सेवा सांसदो , और विधायकों को पेंशन हटाओ तभी आजादी के अमृत महोत्सव का सही अर्थ समझ में आएगा । जो पैसा नेताओं को पेंशन के लिए मिलता है वो देश के विकास और गरीबों तक जाएगा । देनी है पेंशन तो उस किसान को दो जो कड़ी धूप में हल चलाता है अतिवृष्टि , अनावृष्टि और ओलो की मार झेल खेतो में अन्न उपजाता है । हर जवान , और किसान ही पेंशन का हकदार है । सभी चाहते है डॉक्टर , इंजीनियर, नेता बनना किसान कोई नही बनता , किसानी भी नौकरी है नेताओ की पेंशन बंद कर किसानों को पेंशन दिलवाओ ,ऐसा भी एक कानून बनाओ धन्यवाद ©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

#कविता #kisan_diwas #Kisandiwas  #KisanDiwas  मेरे सपनो का भारत 
अफसरशाही छोड़ , लोग राजनीति में आते
ढेरो वादे कर जनता को , फिर भूल जाते 
हम लोग उन्हें सर आंखों पर बिठाते
और हम भी उन्हें अपार वोटो से जिताते
उन सभी को सांसद , विधायक बनाते 
वहा वो पीछे मुड़कर देख नही पाते 
सभी सुविधाएं पाते ,  पेंशन भी घर लाते
करनी है देश सेवा , तो काहे ये सब सुविधा 
पाते हो ।
जन सेवा के नाम पर अपना घर , गाड़ी बंगला बनाते हो 
सीखो उन आजादी के मतवलो से 
जिन्होंने अपना सर्वस्व लुटाया 
सीखो उन प्रहरियों से जो सीमा पर तैनात है
सीखो उन शहीदों से जिन्होंने देश सेवा में अपने प्राणों को गवाया 
क्यू लेते हो पेंशन , और सर्व सुविधा 
जब आपको करनी है देश सेवा जन सेवा 
सांसदो , और विधायकों को पेंशन हटाओ 
तभी आजादी के अमृत महोत्सव का सही अर्थ समझ में आएगा ।
जो पैसा नेताओं को पेंशन के लिए मिलता है वो देश के विकास और गरीबों तक जाएगा ।
देनी है पेंशन तो उस किसान को दो 
जो कड़ी धूप में हल चलाता है 
अतिवृष्टि , अनावृष्टि और ओलो की मार 
झेल खेतो में अन्न उपजाता है । 
हर जवान , और किसान ही पेंशन का हकदार है । 
सभी चाहते है डॉक्टर , इंजीनियर, नेता बनना 
किसान कोई नही बनता , 
किसानी भी नौकरी है 
नेताओ की पेंशन बंद कर किसानों को पेंशन दिलवाओ ,ऐसा भी एक कानून बनाओ 
धन्यवाद

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
#समाज #Kisandiwas  #KisanDiwas  ईश्वर की लीला भी कितनी अपरंपार है,
गाँव के खेत सूखे पड़े और शहरों में बारिश मुसलाधार है,
हर बार आखिर क्यों..बस किसान परेशान होतें हैं,
कभी सूखे में तो..कभी बाढ़ में वो रोतें हैं,
प्रकृति की आपदा बस इन्ही पर आती क्यों हर बार है,
गाँव के खेत सूखे पड़े और शहरों में बारिश मुसलाधार है।।

©Rajesh Tiwari

किसान

103 View

#KisanDiwas “छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की.... फिर भी बारिश हो जाये तमन्ना हैं किसान की #Monsoon ©kkbhardwaj_official_

#Kisandiwas #monsoon  #KisanDiwas  “छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की....
फिर भी बारिश हो जाये तमन्ना हैं किसान की
#Monsoon

©kkbhardwaj_official_

#KisanDiwas “छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की.... फिर भी बारिश हो जाये तमन्ना हैं किसान की #Monsoon ©kkbhardwaj_official_

11 Love

Trending Topic