tags

Best चाहा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चाहा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मैंने तुझे चाहा, मैंने चाहा तुमको, मैंने चाहा तुझे तूने चाहा.

  • 422 Followers
  • 1657 Stories
  • Video
  • Latest
  • Popular
#शिकायत #इजाज़त #शायरी #aashishshrivas #होंठ #चाहा
#Ay

कोई फर्क नही पड़ता कि तुमने किसे चाहा और कितना चाहा….. हमें तो ये पता है कि हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा… #Ay

6,480 View

#Nojotovoice

#nojoto#Nojotovoice तुम्हें हमने चाहा हमें तुमने चाहा तो फिर कौन सी ये कयामत हुई है बस एक तेरा नाम लेने की चाहत हुई है शायद हमें तुमसे मोहब्बत हुई है ...@nandini

921 View

#nojotooficial #Nojotovoice #nojotohindi #kavishala #kalakaksh  न वक्त दिया तुमने,न ही मांगा हमने,
जो चाहा तुमने,खुदा से🙏बस वही मांगा हमने
न चाहत है ये,के सामने तुमको बिठाए रखूँ,
ख्वाब की तरह बस तुम्हें,पलको में छिपाए रखूँ
हर गम तुम्हारा चुरा लूँ,बुरी नज़रों से तुझे बचाए रखूँ
न जाऊँ दूर तुमसे,तुम्हें दिल में बसाए रखूँ
बताओ!रखी जो ये ख्वाहिश,
तो क्या कोई गुनाह किया हमने,
जो चाहा तुमने,खुदा से🙏बस वही माँगा हमने
मेरी हर दुआ पर,मैंने तुम्हारा नाम लिख दिया है
हर दिल से निकली दुआ को,खुदा ने पूरा किया है
न चाहत है चाँद की,न ख्वाहिश आसमान की रखती हूँ
तुझे मिले सारी खुशियाँ,न सामना हो किसी मुश्किल से
बस इतनी सी प्रार्थना,मैं भगवान से रखती हूँ|
न वक्त दिया तुमने,न ही मांगा हमने,
जो चाहा तुमने,खुदा से🙏बस वही मांगा हमने
©भावना अरोड़ा
फरीदाबाद,हरियाणा
#nojotohindi #Nojotovoice #kavishala #kalakaksh #आस  आस
जिंदगी कठिन और जटिल लगती है मुझे,
हर दिन, नई चुनौती लिए खड़ा है तन कर।
दिलो दिमाग अब थकने से लगे हैं मानो
चेहरा भी मेरी दास्ताँ सुनाता है।
      जो चाहा, जब चाहा पाने वाली, मैं;
      अब हर चाह पर काँपने सी लगती हूँ
      सोचती हूँ, जिसे दिल दिया था कभी
      अब, उसी से सोच के बात करती हुं।
जागते सोचते गुज़र गईं कई रातें
पर सोचा क्या?
ये बात अब भी बाकी है
       हर वादा हर बात झूठी है यहाँ
       कोई नहीं है जो इन्हें निभा पाए
       सब की ज़रूरतें जुड़ी हैं मुझसे
       मेरी ख्वाहिशें क्यों बेगानी हैं
सोच और हकीकत कि तना तनी में- 
देखो,
उलझने रोज़ गहरी होती हैं
        अपना आसमान दूर; 
        बहुत दूर है अभी,
        पर चाह प्रबल और आस अभी बाकी है।।