न वक्त दिया तुमने,न ही मांगा हमने,
जो चाहा तुमने,खुदा से🙏बस वही मांगा हमने
न चाहत है ये,के सामने तुमको बिठाए रखूँ,
ख्वाब की तरह बस तुम्हें,पलको में छिपाए रखूँ
हर गम तुम्हारा चुरा लूँ,बुरी नज़रों से तुझे बचाए रखूँ
न जाऊँ दूर तुमसे,तुम्हें दिल में बसाए रखूँ
बताओ!रखी जो ये ख्वाहिश,
तो क्या कोई गुनाह किया हमने,
जो चाहा तुमने,खुदा से🙏बस वही माँगा हमने
मेरी हर दुआ पर,मैंने तुम्हारा नाम लिख दिया है
हर दिल से निकली दुआ को,खुदा ने पूरा किया है
न चाहत है चाँद की,न ख्वाहिश आसमान की रखती हूँ
तुझे मिले सारी खुशियाँ,न सामना हो किसी मुश्किल से
बस इतनी सी प्रार्थना,मैं भगवान से रखती हूँ|
न वक्त दिया तुमने,न ही मांगा हमने,
जो चाहा तुमने,खुदा से🙏बस वही मांगा हमने
©भावना अरोड़ा
फरीदाबाद,हरियाणा
#Nojotovoice #nojotohindi #nojotooficial #feelings #Quotes #kalakaksh #kavishala