White "जब तुम नहीं होती"
जब मैं तुमसे बातें कम कर पाता हूँ,
तब भी तुम्हारी बातें, मेरे दिल में, रह-रह कर गूँजती हैं।
तुम साथ नहीं होती, पर हर पल तुम्हारे साथ बिताया हुआ महसूस करता हूँ,
जब तुम नहीं होती।
तुमसे मिलना नहीं हो पाता,
पर हर मोड़ पर तुम्हारा इंतज़ार रहता है,
तुम्हारे बिना भी तुम्हारी मोजूदगी हर जगह होती है,
जब तुम नहीं होती।
मैं तुमसे प्रेम करता हूँ, ये तो तुम जानती हो,
पर ये प्रेम और गहरा हो जाता है,
जब तुम नहीं होती।
हर रात तुम्हारे माथे पर प्रेम भरा चुंबन करता हूँ,
वो आलिंगन जो कभी नहीं होता,
पर महसूस होता है,
जब तुम नहीं होती।
नाराज़गी है मुझसे, ये भी मैं जानता हूँ,
पर फिर भी दिल से तुम्हें चाहता हूँ,
ये सब होता है,
जब तुम नहीं होती।
मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता था,
तुम्हारे बिना जीवन का अर्थ खो सा गया,
पर आज भी तुम्हारा साथ महसूस होता है,
जब तुम नहीं होती।
एक आखिरी ख्वाहिश है मेरी,
कभी तो मेरे पास आओ,
अंतिम समय में तुम्हारी गोद में समाना चाहता हूँ,
तुम्हारे चेहरे की आखिरी झलक देखते हुए जाना चाहता हूँ।
क्या तुम उस समय होगी, जब मैं तुम्हें सबसे ज़्यादा चाहूंगा?
क्या तुम मेरी इस ख्वाहिश को पूरा करोगी?
कह दो ना, कि तुम आओगी,
नहीं कहोगी? फिर भी, मैं इंतजार करूंगा,
तुम्हारे न कहने पर भी,
मैं इंतजार करूंगा।
©କିଶାନ୍
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here