Unsplash ऐसे तो कितने ही सारे अतुल सुभाष है जिन्हें कोई जानते नहीं है,
उनमें से कुछ दुनिया में आज भी मौजूद है कुछ इस दुनिया से जा चुके हैं!!
देखते है अब कौन हो हल्ला करेगा।
देखते है अब कौन कैंडल जलाएगा।
निर्दोष पुरुष बेमौत मरा है यह देखो,
कौन जो खिलाफ आवाज़ उठाएगा।
ना कभी पकड़ा जाएगा वकील वो,
ना ही जज वो कभी सज़ा पाएगा।
आख़िर में छूट जाएंगे सभी बेल पर,
अंधा कानून देखता ही रह जाएगा।
वो करती अधिकारों का दुरुपयोग,
क्या समााज ये बात समझ पाएगा।
फंसाकर झूठे इल्ज़ाम में पति को,
एलिमनी के नाम पर लूटा जाएगा।
कब तक दर्ज होंगे ऐसे झूठे मुकदमे,
क्या पति होना अपराध कहलाएगा!
मिलता क्यों नहीं इंसाफ पुरुषों को,
मर्द बनना ही अभिशाप कहलाएगा!
स्वरचित एवं मौलिक
#sumitkikalamse
#atulsubhash
✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत😔
©SumitGaurav2005
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here