White 🥰👩🏻🦱"किरदार"👩🏻🦱🥰
बनाएंगे अपने किरदार को ,
हम कुछ ऐसा कि -
पाएंगे सच्चे दिल से जो हमको ,
वो हमारे हम उनके दिलों पर ,
सदैव हीं परस्पर राज करेंगे ;
खोएंंगे जो नासमझी में हमको ,
ठुकराएंगे जो बेरूखी से हमको ,
वो तो खुद को हीं नाराज़ करेंगे ;
भले हीं होंगे दोस्त कम हमारे पर ,
जितने भी होंगे सब के सब हमारी ,
दोस्ती पर हर-वक्त खूब नाज़ करेंगे ;
और थक जाएंगे सारे दुश्मन हमारे ,
दुश्मनी हमसे तो वो निभाते-निभाते ,
थककर स्वयं पर हीं वो ऐतराज़ करेंगे !
प्रिया सिन्हा
𝟎𝟕. दिसंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒.
(शनिवार )
©PRIYA SINHA
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here