White 🙂करवा चौथ का पावन व्रत😡😡
करवा चौथ का पावन व्रत,
हर सुहागिन का अनमोल नियम।
नज़रों में बस है प्रियतम का प्यार,
हाथों में सजी मेंहदी का साज।
सूरज ढलते ही, शुरू हुआ इंतजार,
चाँद के दीदार का है त्योहार।
प्रेम और त्याग का बंधन गहरा,
जैसे संग है धरती और अम्बर का पहरा।
सजनी ने किया श्रृंगार अद्भुत,
सिंदूरी मांग, बिंदी का शृंगार शुभ।
पति के दीर्घायु की है कामना,
व्रत में समर्पण, प्रेम की साधना।
जब तक न दिखे वो चाँद प्यारा,
दिल में बसा है विश्वास सारा।
चाँद के संग फिर तोड़ेगी व्रत,
प्रेम में सजीव ये सुहागिन का कर्तव्य।
करवा चौथ का ये पवित्र बंधन,
जीवनभर के साथ का अनंत संगम।
प्रेम और विश्वास का ये त्यौहार,
हर दंपत्ति के जीवन का सच्चा आधार।
©chandan kumar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here