White ज़िंदगी के पहलू में, हर कदम एक राज़ छुपा है,
कभी खुशी, कभी ग़म, हर लम्हा कुछ नया बता है।
कुछ पलों में हंसी, कुछ में आंसू समाए हैं,
सपने और हकीकत, कभी एक-दूसरे से लड़ाए हैं।
हर राह में कांटे हैं, हर मोड़ पे मुश्किलें,
फिर भी हम चलते हैं, ज़िंदगी की इस लहर में।
सपनों की ऊँचाइयों से गिरकर, फिर उठना है,
इन्हीं पहलुओं में ही तो छिपा, असली सफर है।
साथ में हैं हमारे कुछ पुराने लोग,
जो हमें सिखाते हैं, हर दर्द को सहो।
कभी अकेले, कभी सबके बीच,
ज़िंदगी का सफर यूं ही चलता है, सच्चाई से सीख।
©Ajita Bansal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here