White
एक बार एक आदमी रास्ते से गुजर रहा था और उसने देखा कि कुछ विशालकाय हाथियों को एक पतली सी रस्सी से बांधकर रखा गया था। वह यह देखकर हैरान हो गया कि इतने बड़े हाथी आसानी से उस रस्सी को तोड़कर भाग सकते थे, फिर भी वे वहां खड़े थे।
उसने महावत से पूछा, "इतने बड़े हाथी इस पतली सी रस्सी से क्यों बंधे हैं? ये इसे तोड़कर भाग क्यों नहीं जाते?"
महावत ने जवाब दिया, "जब ये हाथी छोटे थे, तब इन्हें इसी रस्सी से बांधा जाता था और उस वक्त वे इसे तोड़ नहीं पाते थे। धीरे-धीरे उन्हें यकीन हो गया कि वे इस रस्सी को कभी नहीं तोड़ सकते। इसलिए बड़े होने पर भी वे इसे तोड़ने की कोशिश नहीं करते।"
वह आदमी यह सुनकर दंग रह गया। हाथी सिर्फ इसलिए बंधे हुए थे क्योंकि उन्होंने मान लिया था कि वे आज़ाद नहीं हो सकते।
सीख: असफलता के डर या पुराने अनुभवों के कारण खुद को कभी सीमित मत करो। आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा ताकतवर हैं। बस विश्वास बनाए रखें और प्रयास करते रहें।
©Hariom Junior
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here