Love quotes in hindi प्रेम पत्र वहीं नहीं जो लिखे गये हो
तुम्हारी खूबसूरती या तारीफ में,
या जिसमें लिखा हो कि
मुझे तुमसे मोहब्बत है
प्रेम पत्र हर वो पल है जिसमें
फिक्र है तुम्हारी ज़िक्र है तुम्हारा
मेरे लिए तो तुम्हारी तस्वीर और
तुम्हारा नाम भी प्रेम पत्र है
पता है कितनी ही बार तेरी तस्वीर को
दिल से लगाकर चूमा है हमने
और जाने कितनी ही बार
तेरा नाम लिखकर चूमा है मैंने
प्रेम के लिए कलम, पत्र, स्क्रीन या
किसी मुलाकात की जरूरत नहीं
बल्कि सिर्फ अहसास ही जरुरी है
संप्रेषण भी नहीं तभी तो
विरह के बाद प्रेम जीवान्वित रहता है
©Parul Sharma
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here