lost somewhere

lost somewhere

lost

  • Latest
  • Popular
  • Video

370 View

ये मेरी जिंदगी की कश्ती है ना जाने क्यों तेरे लिए तरसती है पर जब तेरी कश्ती से टकराती है तो न तो ये संभलती है और ना तो ये डगमगाती है बिना तूफान के तूफान से गुज़रती है ना तो तेरे पास आना चाहती है ना तो तुझसे दूर जाना चाहती है काश हम कभी मिले ही न होते या फिर काश ऐसे कभी गुमसुम ही न होते पर खामोशी भी एक रिश्ता है बीता हुआ लम्हा जिसका फरिश्ता है सोचा न था इस मोड़ में भी आऊंगी जिधर तेरा एक झलक देखना भूला न पाऊँगी इतनी सारी आंखे देखी है मैंने पर तेरी आँखों में ही मेरी आँखों को फिदा होते देखा है मैने ©lisa gupta

#कविता  ये मेरी जिंदगी की कश्ती है
ना जाने क्यों तेरे लिए तरसती है 
पर जब तेरी कश्ती से टकराती है 
तो न तो ये संभलती है 
और ना तो ये डगमगाती है 
बिना तूफान के तूफान से गुज़रती है 
ना तो तेरे पास आना चाहती है 
ना तो तुझसे दूर जाना चाहती है 
काश हम कभी मिले ही न होते 
या फिर काश ऐसे कभी गुमसुम ही न होते
पर  खामोशी भी एक रिश्ता है 
बीता हुआ लम्हा जिसका फरिश्ता है 
सोचा न था  इस मोड़ में भी आऊंगी 
जिधर तेरा एक झलक देखना भूला न पाऊँगी 
इतनी सारी आंखे देखी है मैंने 
पर तेरी आँखों में ही मेरी आँखों को फिदा होते देखा है मैने

©lisa gupta

ये मेरी जिंदगी की कश्ती है ना जाने क्यों तेरे लिए तरसती है पर जब तेरी कश्ती से टकराती है तो न तो ये संभलती है और ना तो ये डगमगाती है बिना तूफान के तूफान से गुज़रती है ना तो तेरे पास आना चाहती है ना तो तुझसे दूर जाना चाहती है काश हम कभी मिले ही न होते या फिर काश ऐसे कभी गुमसुम ही न होते पर खामोशी भी एक रिश्ता है बीता हुआ लम्हा जिसका फरिश्ता है सोचा न था इस मोड़ में भी आऊंगी जिधर तेरा एक झलक देखना भूला न पाऊँगी इतनी सारी आंखे देखी है मैंने पर तेरी आँखों में ही मेरी आँखों को फिदा होते देखा है मैने ©lisa gupta

11 Love

असान नहीं होता रातो जागना असान नहीं होता घर को भूला पाना यू तो सपना हम खुद देखते हैं पर असान नहीं होता मेहनत करना हाँ असान नहीं होता सालो सम्भले रहना यू सपने के पास पहुंचने कि आस मे चलते चलते ख्वाबों का बिखर जाना असान नहीं होता खुद को समेटे पाना ©lisa gupta

#विचार #confidence  असान नहीं होता रातो जागना 
असान नहीं होता घर को भूला पाना 
यू तो सपना हम खुद देखते हैं 
पर असान नहीं  होता मेहनत करना 
हाँ असान नहीं होता सालो सम्भले रहना 
यू सपने के पास पहुंचने कि आस मे
चलते चलते ख्वाबों का बिखर जाना 
असान नहीं होता खुद को समेटे पाना

©lisa gupta

#confidence

13 Love

कि जो कभी खुद को नासमझ समझना कि जो कभी खुद को नासमझ समझना तो इतना नासमझ भी ख़ुद को बनने देना कि तुम्हारा नासमझपन तुमको समझ ना आए क्योंकि जो तु सोच लेता है आखिर तु वो ही होता है ©lisa gupta

#कविता #Hope  कि जो कभी खुद को नासमझ समझना 
कि जो कभी खुद को नासमझ समझना
तो इतना नासमझ भी ख़ुद को बनने देना 
कि तुम्हारा नासमझपन तुमको समझ ना आए
क्योंकि जो तु सोच लेता है 
आखिर तु वो ही होता है

©lisa gupta

#Hope

13 Love

यू तो मोबाइल आया था दूरिया मिटाने के लिए यू तो मोबाइल आया था दूरियां मिटाने के लिए पर पास बैठे लोगो के बीच मोबाइल ही है दूरीयो का बीज़ ©lost somewhere

#addiction  यू तो मोबाइल आया था 
दूरिया मिटाने के लिए 
यू तो मोबाइल आया था 
दूरियां मिटाने के लिए 
पर पास बैठे लोगो के बीच 
मोबाइल ही है दूरीयो का बीज़

©lost somewhere

#addiction

10 Love

tum haar kr pareshaan ho skte ho tumhare jeetne me tum santusht ho skte ho pr khushi to tum kin logo ke saath rhte ho uspr nirbhar krti hai..... ©lost somewhere

#lovebond  tum haar kr pareshaan ho skte ho
tumhare jeetne me tum santusht ho skte ho 
pr khushi to tum kin logo ke saath  rhte ho
uspr nirbhar krti hai.....

©lost somewhere

#lovebond

9 Love

Trending Topic