pavan sen

pavan sen Lives in Dholpur, Rajasthan, India

kavi

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

वो कह रहे हैं कि बात कर रहे हैं हमसे तो अंदर जो खामोश बैठा, वो कौन है ©pavan sen

#सस्पेंस  वो कह रहे हैं कि बात कर रहे हैं हमसे
तो अंदर जो खामोश बैठा, वो कौन है

©pavan sen

वो कह रहे हैं कि बात कर रहे हैं हमसे तो अंदर जो खामोश बैठा, वो कौन है ©pavan sen

13 Love

जाना जब तेरा हाल ए जिंदगी मैं यूं ही रो दिया,, क्या पाना था इस दुनिया में,, जो खुद को खो दिया।

#LightsInHand  जाना जब तेरा हाल ए
 जिंदगी
मैं यूं ही रो दिया,,
क्या पाना था इस दुनिया में,,
जो  खुद को खो दिया।

#LightsInHand

114 Love

जिंदगी की हर मुश्किल अब हमारी हो रही है। पता नहीं क्यूं,, खुद की ये जिंदगी अब खुद पर भारी हो रही है।।

#DryTree  जिंदगी की हर मुश्किल अब हमारी हो रही है।
पता नहीं क्यूं,,
खुद की ये जिंदगी अब खुद पर भारी हो रही है।।

#DryTree

109 Love

खुद की हार को आज में, मुस्कराकर निहार रहा हूं।। टास्क मिला मां पर लिखने का, और मैं......हार गया हूं।। क्योंकि.... आज तक भगवान भी मां की व्याख्या नहीं कर पाया और हम तो इंसान हैं।। only i will say... love you my mom

 खुद की हार को आज में,
मुस्कराकर निहार रहा हूं।।
टास्क मिला मां पर लिखने का,
और मैं......हार गया हूं।।
क्योंकि....
आज तक भगवान भी मां की व्याख्या नहीं कर पाया और हम तो इंसान हैं।।
  only i will say...
love you my mom

happy mother's day

109 Love

आई विपदा और मचा शोर। छाया है तम ऐसा घनघोर । विश्व पटल की भूमि पर है हाहाकार मचा चहुं ओर। देश भक्ति दिखलाने की । ये मुश्किल है तेरी डगर । भारत मां तुझसे बोल रही...... थोड़ा ठहर , थोड़ा ठहर ।। अदृश्य शत्रु में बडा जोर। यह महाशक्ति नहीं इसका तोड़। मानव जाति पर विजय हेतु । यह मद में घूम रहा चहुं ओर। घर में रहकर यह लड़ने की मुश्किल तो तेरी डगर । भारत मां तुझसे बोल रही ‌.... थोड़ा ठहर , थोड़ा ठहर ।।

 आई विपदा और मचा शोर।
छाया है तम ऐसा घनघोर ।
विश्व पटल की भूमि पर 
है हाहाकार मचा चहुं ओर।
देश भक्ति दिखलाने की ।
ये मुश्किल है तेरी डगर ।
भारत मां तुझसे बोल रही......
थोड़ा ठहर , थोड़ा ठहर ।।

अदृश्य शत्रु में बडा जोर।
यह महाशक्ति नहीं इसका तोड़।
मानव जाति पर विजय हेतु ।
 यह मद में  घूम रहा चहुं ओर।
घर में रहकर यह लड़ने की 
मुश्किल तो तेरी डगर ।
भारत मां तुझसे बोल रही ‌....
थोड़ा ठहर , थोड़ा ठहर ।।

Fight with korona....

152 Love

मुझे रुलाने के लिए तूने कुछ ऐसी सजा दी।। छोड़ कर साथ मेरा दुनिया किसी और की बसा ली।।

 मुझे रुलाने के लिए तूने कुछ ऐसी सजा दी।।
छोड़ कर साथ मेरा दुनिया किसी और की बसा ली।।

अलविदा।।

179 Love

Trending Topic