White कभी सिर्फ एक बार मुझे अपने नहीं,
सिर्फ मेरे सुकून के लिए मिलना।
मन न हो बात करने का पर एक बार बात
सिर्फ मेरा मन रखने के लिए करना।
कैसा भी हो हाल आपका कभी एक बार
सिर्फ मेरा हल आराम से तो सुनना ।
कोई बात जो मेरे दिल को भाए झूंठ ही सही,
पर थोड़ा मुझसे कर लेना।
बात तो हो पर खामोश हो जाऊं,
तो एक बार कभी खामोशी की वजह तो पूँछना।
कभी तो मुझे अपने स्वार्थ नहीं
सिर्फ मेरे लिए मुझे बुलाना ।
दर्द तकलीफ में कभी कभी हम भी होते हैं,
कुछ कर न सको पर कम से कम दर्द की वजह तो पूँछना।
न कुछ भी हो मेरे लिए तो कम से कम
सिर्फ एक कप चाय पे तो बुलाना।
©Poonam Mishra
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here