हरवंश हृदय

हरवंश हृदय

हां... हृदय हूं मैं जगह हूं मैं ..... गेरुआन रंग की वजह हूं मैं ..... इश्क और जंग की हृदय हूं मैं .........!!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#हरवंशहृदय #व्यंग्य #Harvansh_srivastava #चुनाव #हरवंश #electiontime  White आम और आदमी में 
फर्क खोजते समय
एक जनाब थे तनाव में....

मुस्कुराकर हमने कहा
नाहक हैरान हो मियां
एक पके है गर्मी 
और दूजा चुनाव में....!!

😂🤪😂

©हरवंश हृदय
#हरवंशहृदय #शायरी #हरवंश  आदमी बेकार होता जा रहा है
बहुत लाचार होता जा रहा है

हाल मत पूछिए हृदय का
फकत बेजार होता जा रहा है

इश्क इबादत हुआ करता था
अब कारोबार होता जा रहा है

कभी घर था जो बसर के लिए
बड़ा बाजार होता जा रहा है

राज जो राज था कल तलक
आज अखबार होता जा रहा है

अंदाज हुनर सलीका रखे रहो
पैसा किरदार होता जा रहा है

जंगल मिट रहे जमीन से
आंगन अश्जार होता जा रहा है

कत्ल हो सकते हो कभी भी
हुस्न हथियार होता जा रहा है

– हरवंश हृदय
बांदा

©हरवंश हृदय
#हरवंशहृदय #Harvansh_srivastava #लव  आगोश में रहकर भी पराया रहा
रात भर एक चांद का साया रहा
है उसका जमाल मुख्तसर इतना
कि सहर होने तलक नुमाया रहा

©हरवंश हृदय
#शायरी  तोहफा मुहब्बत का या
इश्क करने की सजा

क्या बयां कर रही है ये
महकी महकी सी फ़ज़ा

©हरवंश हृदय

तोहफा मुहब्बत का या इश्क करने की सजा क्या बयां कर रही है ये महकी महकी सी फ़ज़ा ©हरवंश हृदय

496 View

#लव  महफूज रख मेरी यादें
उन पर कोई गर्दा न रख

रुखसार को सुर्ख ही रहने दे
बेवजह उन्हें जर्दा न रख

तू और मैं हम ही रहें
बीच में पर्दा न रख...!!

©हरवंश हृदय

महफूज रख मेरी यादें उन पर कोई गर्दा न रख रुखसार को सुर्ख ही रहने दे बेवजह उन्हें जर्दा न रख तू और मैं हम ही रहें बीच में पर्दा न रख...!! ©हरवंश हृदय

193 View

#Harvansh_srivastava #हरवंश  गुजर गई है रात पर 
खुमार अभी बाकी है

कुछ कर गुजरने का दिल में
गुबार अभी बाकी है

तेरी रहगुजर पर अब तलक
जमी मेरी नजरें

तुम चली गई पर
इंतजार अभी बाकी है

©हरवंश हर्फ़
Trending Topic