🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 आप सभी का स्वागत है हमारी प्रोफाइल पर lifeoftarunasharma_025_official गर्व है भारत पर अपनें कि हम भारतीया हैं 🙏🏻 Taruna Sharma ✍ स्वरचित रचनाएं ✍ लेखिका और ब्लाॅगर ✍ कृपया फर्जी आई डी वाले दूर रहें 🙏 और गलत शब्दों का प्रयोग कमेन्ट में न करें कृपया प्रोफाइल को पढ़ कर ही कमेन्ट करें और कोई अनुचित कमेन्ट न करें 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 क्या हम गलत हैं अधिकतर लोग मित्र स्वीकृति भेजते है बात करने के उद्देश्य से हम बात नहीं करती तो क्या हम गलत हैं जब हम किसी की रचना पर कमेन्ट में किसी की रचना के प्रति अपना सुझाव रखती है तो क्या हम गलत और समझा जाता है हम उनको कमेन्ट कर रही हैं उनकी रचनाओं को नहीं जब हम किसी की रचना को पसंद कर लाईक करती हैं तो क्या हम गलत है और समझा जाता है हम उनकी रचनाओं को नहीं उनको लाईक करती हैं जब हम कोई हमें स्वीकृति भेजता है और हम न लें तो क्या हम गलत है। हमें अहंकारी घमंडी ईर्ष्यालु समझ हम पर कटाक्ष किया जाता है। मगर हम स्वीकृति नहीं लेती क्योकि एक मित्र की स्वीकृति लेकर दूसरे का अपमान न हो पाये, जब हमसे पूछा जाता है हम कहाँ से हैं अगर हम पूरी जानकारी नहीं देती तो क्या हम गलत हैं। क्या एक लड़की का पूरी जानकारी सोशल साइट्स पर देना सही है। जिसके कारण हमें गलत समझ हमारा तिरस्कार कर अपमानित किया जाता है। हम लड़की है लड़का नहीं फिर भी हमसे बार बार लड़की होने का प्रमाण माँगा जाता है। नजरअंदाज करती है इस सवाल को तो क्या हम गलत हैं हमें फर्जी पहचान करार किया जाता है वजह होती है बार बार ख़ुद को बार बार सही साबित करते करते हमारा थक जाना। जिसको हमारी कमजोरी हमारी कूटनीतिक विचारधारा से तुलना की जाती है। बेटी है हम किसी के आँगन की यूँ न अपमानित कीजिये हाथ जोड़कर विनती सबसे हमको भी अपने घर के जैसी बेटी की लाज समझिए। 🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻 लिखती है हम दिल से सब हकीकत बयां करती है हम फर्जीपना कभी सीखा नहीं। एक सच्चा लेखक या लेखिका कभी फर्जी पहचान या बनावटी अल्फाज़ से सभी को प्रभावित नहीं कर सकता। 🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹 यदि हम अब भी गलत है तो सारी जिन्दगी के लिए अपनी कलम को पूर्ण विराम देने को तैयार हैं। 🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹 आप सभी से तहेदिल से निवेदन है बताये हमें यदि गलत है बहुत ठेस लगती है मन को इसलिए आपके सामने विचार रखे। आप सभी से माफी चाहती है पूरी nojoto team और nojoto परिवार से,🙏🏻 🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹 आप सभी ने हमारी रचनाओं को सम्मान दिया उसके लिए आप सभी का धन्य वाद। बड़ों को नमस्कार छोटों को प्यार यही है इस तरूणा शर्मा का प्रमाण। 🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻 आप सभी खुश रहें हमेशा सलामत रहें सुरक्षित रहें रब जी की मेहर आप सभी पर हमेशा बनी रहें। जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻 🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹 🌹"इस दिल ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा ये बात और है कि हमें साबित करना नहीं आया"🌹 nojoto joined 👉 1-July -2021👈 🙏🏻🌹जय श्री राधे कृष्णा 🌹🙏🏻
1,211 View
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here