SEEMA SINGH

SEEMA SINGH

साहित्य समाज का प्रतिबिम्ब है💐

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash दिल में है समाया जो... वो दूर नहीं हो सकता। दिल को है भाया जो... वो सुकून नहीं खो सकता । लाखों मुसाफिर जीवन में... मिलें हैं आज तक । खुद का है साया जो... वो दूर नहीं हो सकता......।। 🌺💐❤️🌺💐 ©SEEMA SINGH

#lovelife #लव  Unsplash दिल में है समाया जो...
 वो दूर नहीं हो सकता।
दिल को है भाया जो...
 वो सुकून नहीं खो सकता ।
लाखों मुसाफिर जीवन में...
 मिलें हैं आज तक ।
खुद का है साया जो... 
वो दूर नहीं हो सकता......।।

🌺💐❤️🌺💐

©SEEMA SINGH

#lovelife

13 Love

White कभी चिलमन में वो झांकें, कभी चिलमन में हम झांकें। लगा दो आग चिलमन में, ना वो झांकें ना हम झांकें ।। 🌺💐🍁💐🌺 ©SEEMA SINGH

#विचार #love_qoutes  White कभी चिलमन में वो झांकें, 
कभी चिलमन में हम झांकें।
लगा दो आग चिलमन में,
ना वो झांकें ना हम झांकें ।।

🌺💐🍁💐🌺

©SEEMA SINGH

#love_qoutes

15 Love

Unsplash तकाजा है मौजों का, तुफां से खेलो । कब तक चलोगे,, किनारे-किनारे ।। 🌺💐🍁💐🌺 ©SEEMA SINGH

#शायरी #lovelife  Unsplash तकाजा है मौजों का,
तुफां से खेलो ।
कब तक चलोगे,,
किनारे-किनारे ।।

🌺💐🍁💐🌺

©SEEMA SINGH

#lovelife

18 Love

Unsplash हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि, हर ख्वाहिश पे दम निकले । पूरी कर लो कितनी भी, हर दफा ये कम निकले ।। 🌺💐🍁💐🌺 ©SEEMA SINGH

#कविता #Book  Unsplash हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि,
 हर ख्वाहिश पे दम निकले ।
पूरी कर लो कितनी भी,
हर दफा ये कम निकले ।।

🌺💐🍁💐🌺

©SEEMA SINGH

#Book

10 Love

Unsplash टूटी सी एक मुंडेर पर, छोटा सा एक दिया । मौसम से कह रहा है, आंधी चला के देख ।। 💐🍁💐🍁💐 ©SEEMA SINGH

#कविता #traveling  Unsplash टूटी सी एक मुंडेर पर,
छोटा सा एक दिया ।
मौसम से कह रहा है,
आंधी चला के देख ।।

💐🍁💐🍁💐

©SEEMA SINGH

#traveling

19 Love

White *आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं* शीर्षक - "हिंदी साहित्य की जान है" हिंदी जान है ..... साहित्य की ही नहीं... हमारी भी । जानते तो होंगे ही ना ,, मैंने हिंदी के साथ जन्म लिया ,, और मृत्यु में भी हिंदी होगी । बस... हिंदी ही हमारी है ,, कल भी और आज भी ।। सुबह है हिंदी .. रात है हिन्दी । उलझनों में भी .... बात है हिन्दी । अरमां सारे ख्वाब है हिन्दी .. जीवन की मेरे आब है हिन्दी ।। पूजनीय है ईश्वर सी,, मन में बसी... कामेश्वर सी । मेंहदी सी खुशबू है इसमें ,, संतोष सा जादू है इसमें । गम को सारे बिसराती है ,, लेखनी में उतर जाती है ।। शांत नदी सी बसती मुझमें ,, धारा सी हलचल करती मुझमें । कभी सुकून बन जाती है ,, विचलित जब भी मन हो तो.. सुखद दुकूल बन जाती है ।। यह हिन्दी है .... मेरी हिन्दी । हमारी हिन्दी । और मुझे जान से प्यारी हिन्दी ।। ©SEEMA SINGH

#कविता #hindi_diwas  White *आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

शीर्षक  -  "हिंदी साहित्य की जान है"

हिंदी जान है .....
साहित्य की ही नहीं...
हमारी भी ।
जानते तो होंगे ही ना ,,
मैंने हिंदी के साथ जन्म लिया ,,
और मृत्यु में भी हिंदी होगी ।
बस...
हिंदी ही हमारी है ,,
कल भी और आज भी ।।

सुबह है हिंदी ..
रात है हिन्दी ।
उलझनों में भी ....
बात है हिन्दी ।
अरमां सारे ख्वाब है हिन्दी ..
जीवन की मेरे आब है हिन्दी ।।

पूजनीय है ईश्वर सी,,
मन में बसी...
कामेश्वर सी ।
मेंहदी सी खुशबू है इसमें ,,
संतोष सा जादू है इसमें ।
गम को सारे बिसराती है ,,
लेखनी में उतर जाती है ।।

शांत नदी सी बसती मुझमें ,,
धारा सी हलचल करती मुझमें ।
कभी सुकून बन जाती है ,,
विचलित जब भी मन हो तो..
सुखद दुकूल बन जाती है ।।

यह हिन्दी है ....
मेरी हिन्दी ।
हमारी हिन्दी ।
और मुझे जान से प्यारी हिन्दी ।।

©SEEMA SINGH

#hindi_diwas

17 Love

Trending Topic