battameez kalam

battameez kalam

mohit ahirwar

https://www.facebook.com/profile.php?id=100071061764548

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #badtameez_kalam  किसी ने दिल दिया साकी कोई रिश्ते से आया हैं इसी बाईस जहां भर ने मिया मतलब लगाया हैं
 अरे हम जान पूछ कर यहां अनजान बनते हैं
 वरना तो हमको है मालूम कौन अपना-पराया हैं
#शायरी #Badtameez  साथ दो तो ही आना कयामत तक हमारा..
वरना बेकार है सब तुम्हारा भाव खाना..¡!

#Badtameez Kalam

513 View

#कविता #battameez_kalam  हृदय के बने इन तीरों की कोई भी कमान नहीं होती
यह लफ्ज़ उम्र भर चुभते हैं लफ्जों में जान नहीं होती
कब तिखें हैं कब फीके हैं कब कडवे हैं कब मीठें हैं
ये शब्द समझना मुश्किल है इनकी पहचान नहीं होती..!

#battameez_kalam

1,214 View

#शायरी #NITKavi  साथ फूलों के राह कांटों से रक्खा नाता
एक चाहत के सिवा कुछ मुझे नहीं आता
उसपे ये उम्मीद मुझको तुमसे मिलने की
और इक तू जो मुलाकात को नहीं आता

#NITKavi

824 View

#शायरी #mentalHealth  या तो यादें तुम्हारी या फिर शायरी के लिए फोन होगा वरना हमारी जिंदगी में तुम्हारे अलावा और कौन होगा..¡! 😇

#mentalHealth

374 View

#शायरी  मेरी औकात नहीं ज़्यादा मैं और क्या लिख सकता हूं 
अगर हर दर्द की दवाॅ पूछो तो सिर्फ मां लिख सकता हूं 
खैर वो कहती है कई दफा मुझसे कि खुदा होता हैं 
और मैं नादाॅ उसकी तरफ देख कर हिं हां लिख सकता हूं

©battameez kalam

मेरी औकात नहीं ज़्यादा मैं और क्या लिख सकता हूं अगर हर दर्द की दवाॅ पूछो तो सिर्फ मां लिख सकता हूं खैर वो कहती है कई दफा मुझसे कि खुदा होता हैं और मैं नादाॅ उसकी तरफ देख कर हिं हां लिख सकता हूं ©battameez kalam

133 View

Trending Topic