BAJRANG DASS

BAJRANG DASS

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes  1.मिलते हैं,हर रोज दुनिया से कभी खुद भी खुद से मिल लिया करो । इतनी दूरियां नहीं संसार की ,जितनी दूरियां खुद से खुद की हो गई।  2 .दिल एक ही है जंहा नफरत भी पलती है,और प्यार भी। 3.जो व्यक्ति अपने मित्र और रिश्तेदारों को छोड़कर पराए लोगो को महत्व देता है, वह खुद ही एक दिन  नष्ट हो जाता है। जिस प्रकार किसी राजा का राज्य अधर्म से नष्ट हो जाता है।4. जो शक्ति विहीन होते हुए भी मन से नहीं हारता ,उसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हरा सकती। 5. जीवन में तीन मंत्र अपना लो 1.आनंद में कभी वचन मत दीजिए । 2. क्रोध में उत्तर मत दीजिए । 3. और दुख में कभी निर्णय मत लीजिए। 6.जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता है, और जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है ,परंतु जो अभिमानी होता है उसे नहीं समझाया जा सकता उसे तो केवल वक़्त ही समझा सकता है।

©BAJRANG DASS

1.मिलते हैं,हर रोज दुनिया से कभी खुद भी खुद से मिल लिया करो । इतनी दूरियां नहीं संसार की ,जितनी दूरियां खुद से खुद की हो गई। 2 .दिल एक ही है जंहा नफरत भी पलती है,और प्यार भी। 3.जो व्यक्ति अपने मित्र और रिश्तेदारों को छोड़कर पराए लोगो को महत्व देता है, वह खुद ही एक दिन नष्ट हो जाता है। जिस प्रकार किसी राजा का राज्य अधर्म से नष्ट हो जाता है।4. जो शक्ति विहीन होते हुए भी मन से नहीं हारता ,उसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हरा सकती। 5. जीवन में तीन मंत्र अपना लो 1.आनंद में कभी वचन मत दीजिए । 2. क्रोध में उत्तर मत दीजिए । 3. और दुख में कभी निर्णय मत लीजिए। 6.जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता है, और जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है ,परंतु जो अभिमानी होता है उसे नहीं समझाया जा सकता उसे तो केवल वक़्त ही समझा सकता है। ©BAJRANG DASS

92 View

#krishna_flute
#MajesticWords

golden words #MajesticWords

251 View

Trending Topic