नीति.......

नीति.......

पैसा सच में बलवान है मैंने पैसे की कमी से अपनों को दूर जाते देखा है......

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Maa अब अकेले थक गई हूं मां ऐसे छोड़ अकेले तुम्हें मुझे नहीं जाना था मां बिना तुम्हारे जीने का तरीका ही नहीं आता पहले दुनिया से लड़ना सिखाना था न मां कुछ तो कर पाती तुम्हारे लिए इस जनम में इतना तो समय मुझे दे जाना था न मां मां मां मां मां मां मां अपने ही साथ ले जाना था न मां 😭😭 ©नीति.......

#मां #😜😜 #SAD  Maa  अब अकेले थक गई हूं मां
ऐसे छोड़ अकेले तुम्हें मुझे नहीं जाना था मां
बिना तुम्हारे जीने का तरीका ही नहीं आता
पहले दुनिया से लड़ना सिखाना था न मां
कुछ तो कर पाती तुम्हारे लिए इस जनम में
इतना तो समय मुझे दे जाना था न मां
मां मां मां मां मां मां 
अपने ही साथ ले जाना था न मां 😭😭

©नीति.......

green-leaves सफर दोनों का ही चल रहा था मैं करीब आ रही थी वो दूर जा रहा था ©नीति.......

#सफर  green-leaves सफर दोनों का ही चल रहा था 
मैं करीब आ रही थी
वो दूर जा रहा था

©नीति.......

#सफर sad shayari

12 Love

जिंदगी भर साथ तेरा चाहिए मां कहती नहीं पर जान से ज्यादा तुमको चाहती हूं मां दिखाती हूं बहुत मजबूत हूं पर दिल से बहुत नाज़ुक हूं मां डर लगता है तुम्हारे बिन जिंदगी सोच के भी तुमको हरदम आंखों के सामने चाहती हूं मां मतलबी दुनिया में जीना नहीं आता मुझको हर कदम पे तुम्हारा मशवरा चाहती हूं मां अब बहुत हुआ यूं ऐसी हालत में तुमको फिर से हंसती बोलती चलती हुई तुमको चाहती हूं मां कैसे हाल में कर रखा है तुमने मुझे जल्दी ठीक हो मेरा हाल सुधार दो ना मां ©नीति.......

#MainAurMaa #SAD  जिंदगी भर साथ तेरा चाहिए मां
कहती नहीं पर जान से ज्यादा तुमको चाहती हूं मां
दिखाती हूं बहुत मजबूत हूं पर
दिल से बहुत नाज़ुक हूं मां
डर लगता है तुम्हारे बिन जिंदगी सोच के भी
तुमको हरदम आंखों के सामने चाहती हूं मां
मतलबी दुनिया में जीना नहीं आता मुझको
हर कदम पे तुम्हारा मशवरा चाहती हूं मां
अब बहुत हुआ यूं ऐसी हालत में तुमको
फिर से हंसती बोलती चलती हुई तुमको चाहती हूं मां
कैसे हाल में कर रखा है तुमने मुझे
जल्दी ठीक हो मेरा हाल सुधार दो ना मां

©नीति.......

#MainAurMaa

15 Love

#sad_shayari #Quotes  White जब तुम ही हमपे इल्जाम लगाओगे,
तो बस यही कहेंगे इल्जाम अच्छे हैं।


फिर क्या ही फर्क पड़ता है,
कि इल्जाम झूठे हैं या सच्चे हैं।

😔😔

©नीति.......

#sad_shayari

162 View

#DREAMING_GIRL #SAD  नींद बैरी हो गई 
शायद तेरी हो गई

     हम तो बन ही न सके हम
बस तेरी मेरी हो गई

   कुछ न आगे बढ़ा कुछ तो पीछे गया
तू कहीं खो गया मैं कहीं खो गई

                       मेरी किस्मत गुम हुई तेरी रहमत कम हुई
              मुझे कर तन्हा हाए कुदरत सो गई

         नींद बैरी हो गई 
           शायद तेरी हो गई

©नीति.......

#DREAMING_GIRL

180 View

#Quotes #SAD  White जरूरी नहीं कोई बहुत अच्छा हो तभी 
जिंदगी भर याद रहे 
कभी कभी किसी के इतने सताए भी होते हैं हम
कि जिंदगी भर उसे भूलाए नहीं भूलते। 🥺🥺

©नीति.......

#SAD

144 View

Trending Topic