Bhaरती

Bhaरती

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#love_shayari  White वह पल 
वह कल 
न जाने कब आएगा।।

जब तुम प्रेम प्रसंग लाओगे
मेरी व्याकुलता को विराम दे जाओगे 
न जाने कब तुम आओगे।।

©Bhaरती

#love_shayari

99 View

White किसी को किसी दूसरे की स्टोरी में मेरा छायाचित्र देख मुझसे पहली नज़र में बिन मिले बिन समझे मोहब्बत हो गई.....😀 और जिसके लिए हम स्टोरियों पे स्टोरियां डाल रहें हैं अरसों से एक-दूसरे को जान रहे हैं अफ़सोस.......🙆🏻‍♀️ मोहब्बत से अब तक अनजान है....🙃 ©Bhaरती

#sad_quotes  White किसी को किसी दूसरे की स्टोरी में मेरा छायाचित्र देख
मुझसे पहली नज़र में बिन मिले बिन समझे
 मोहब्बत हो गई.....😀
और जिसके लिए हम स्टोरियों पे स्टोरियां डाल रहें हैं
अरसों से एक-दूसरे को जान रहे हैं
अफ़सोस.......🙆🏻‍♀️
मोहब्बत से अब तक अनजान है....🙃

©Bhaरती

#sad_quotes

15 Love

White "मौक़ा" एक और छूट गया तुझसे रूबरू होने का तुझे एक झलक देखने का तुझसे कुछ बातें करने का अब किस्मत पर रोऊं या हालातों पर या कहीं सुनीं कुछ बातों पर एक ख्वाब टूटा और दिन ढ़ला लेकिन उम्मीद में आज भी सब्र पला #5th nov. ©Bhaरती

#shayayri #5th  White "मौक़ा" एक और छूट गया
तुझसे रूबरू होने का

तुझे एक झलक देखने का 
 तुझसे कुछ बातें करने का

अब किस्मत पर रोऊं या हालातों पर
या कहीं सुनीं कुछ बातों पर

एक ख्वाब टूटा और दिन ढ़ला
लेकिन उम्मीद में आज भी सब्र पला
                    #5th nov.

©Bhaरती

#shayayri

12 Love

White कहीं खोयी सी हुं किसी उलझन में मगर उलझन का कोई मतलब तक नहीं शांत हुं पर मौन भी नहीं भरे बैठी हुं भीतर लफ़्ज़ों को कई पर लिखने कोई शब्द तक नहीं ©Bhaरती

#lifequote #Quotes  White कहीं खोयी सी हुं
किसी उलझन में
मगर 
उलझन का कोई मतलब तक नहीं 
शांत हुं
पर मौन भी नहीं
भरे बैठी हुं भीतर लफ़्ज़ों को कई
पर लिखने कोई शब्द तक नहीं

©Bhaरती

#lifequote

16 Love

#emotionsofheart #SAD  White वह कोमल सी
ख्वाबों के बवंडर में फंसती जाए।।
बाहिर तो मंद-मंद मुस्काए।
पर अंदर हर पल टूटती जाए।।
कहने को तो शिष्टाचारी कहलाए।
पर भीतर उसके लाचारी छाए।।
खिलखिलाता चेहरा उसका।
हर पल उसको मनमौजी बनाए।।
पर भीतर ख्यालों का तूफान उसे।
हर पल वीरान करता जाए।।

©Bhaरती
#लगाव_पड़ाव_है_तनाव_का #Quotes  White लगाव
 पड़ाव है तनाव का
झुकाव है ख़्वाब का

लगाव
परिणाम है संताप का
ठहराव है जज़्बात का

©Bhaरती
Trending Topic