देखना ना भूलें "तलाश| तुम मिलोगे किसी मोड़ पर..." Trailer Released Talash|तलाश तुम मिलोगे किसी मोड़ पर| Chamkte Sitare| चमकते सितारे 1st Episode coming on 24 Feb at 10:00 p.m Writer _ Saurabh Kumar Voice Over _ Mamta R Manial Editor and Designer _ Anu Shree Dubey 'Akshara' कहते है की मोहब्बत सच्ची हो तो हासिल हो जाती है फिर क्यु मोक्ष तन्हा रहा। पहली बार देखते ही मोक्ष को उस अजनबी से प्यार हो जाता है। पर जिस लड़की से मोक्ष को प्यार होता है वो कोई मामूली लड़की नही होती वो एक बहुत बड़े Buisnes men की बेटी है। कुछ दिन साथ मै बिताने के बाद उस लड़की को मोक्ष की सादगी से प्यार हो जाता है। पर अचानक ऐसा क्या हुआ की इन दोनो को एक दूसरे से नफरत हो गयी ? क्यु मोक्ष शृष्टि के साये से भी नफरत करने लगा? फिर कुछ सालों के बाद मोक्ष को शृष्टि इसी हालत मै मिलती है की वो अपनी आँखो पर यकीन नही कर पाता है। और मिलने के बाद कुछ सालों बाद शृष्टि ऐसे गायब होती है जैसेकि कभी आई ना हो। आखिर ऐसा क्या हुआ जो शृष्टि मिलकर भी मोक्ष को ना मिल सकी? आखिर लोगो ने शृष्टि को कुछ साल पहले मरा हुआ बता दिया जबकि वो कुछ दिन पहले ही मोक्ष के साथ थी आखिर ऐसा क्यु? जानने के लिए देखे हमारी कहानी तलाश। Checkout Now
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here