p k

p k

nojoto

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash एक दूजे के हाथ थामा हम दोनों ने इस कदर , जैसे साथ दो गे तुम मुझे पूरे उम्र भर ।। कुछ क्या हालात बिगड़े थोङा इधर उधर , तुम तो ऐसे अनजान बने जैसे जानते ही नहीं हो मुझे अभी तक ।। ©p k

#शायरी  Unsplash एक दूजे के हाथ  थामा हम दोनों  ने इस  कदर  ,
जैसे साथ दो गे  तुम  मुझे पूरे उम्र  भर ।।
कुछ  क्या  हालात  बिगड़े  थोङा  इधर उधर  ,
तुम  तो ऐसे अनजान  बने जैसे जानते ही नहीं  हो
मुझे अभी तक  ।।

©p k

शायरी लव 'दर्द भरी शायरी'

10 Love

#शायरी #Sad_Status  White मानों  सारी दुनियां  थम सी गई  हैं  ,
हर परिस्थिति मेरे विरोध  हो गई  हैं  ।।
चांद  तारें  भी रूठ गई  हैं  ,
जिसने मुझे प्यार  सिखाऐ वो भी चुप  हो गए  हैं  ।।

©p k

#Sad_Status

126 View

#शायरी #Emotional  White जब किसी से प्यार  होने पर सामने वाले ये कहे
मैं  जिंदा  तेरे वगैर  नहीं रह पाऊगी ,
हकीकत  में  वो जिंदा  नहीं  रह पाती।।
अन्दर  से टूट जाती बिखर जाती बेमैने  जिन्दगी  को
एक लाश समझ खींचती  जाती ,
दुनियाँ  के नजरों  में  हंसती मुस्कुराती
पर  एक शख्स  के कारण  अंदर  से बिखर  जाती ।।
कहां  जी पाती वो जिंदगी  जो कभी वो जिआ करती 
थी ,
बस अब तो अपनी सांस  टूटने की  भगवान  से फरियाद  
करती रहती  ।।
 हार जाती खुद  से हर हालात  के आगे मजबूर  हो जाती ,
दुनियां  वालों  की जुबा पर सिर्फ  ताने बन के रह जाती ।।

©p k

#Emotional

162 View

#शायरी #ChaltiHawaa  माना तेरी नजरों  में  मैं  कुछ  नहीं  ,
पर मैं  भी एक  इंसान  थी ।।
क्या  मिला तुझे मेरे साथ  ऐसा खेल  खेल कर ,
जब तेरी फितरत  में  फरेबी  वाली चाल थी ।।
मेरी खुशी मेरी हंसी  मुझे लौटा दो तुम  में  यदी  इतनी ताकत  हैं, 
नहीं  तो तुम  मुझे थोङी सी जहर  दे के सुला दो क्यों  की अब मुझे जीने की को नहीं  चाहत हैं। ।

©p k

#ChaltiHawaa

153 View

#शायरी #Romantic  White टूटते तारों  से बस एक ही मन्नत  हैं  ,
प्यार  के हर  मोङ  में  अपनी दुआ  भड़े ।।
हर प्यार मुक्कमल  हो हर प्यार  खिले ,
ना एक दूसरे  के लिए  तड़पे ना एक दूसरे से जुदा होना पड़े ।।

©p k

#Romantic

180 View

#ज़िन्दगी

Ayodhya dham 🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️

81 View

Trending Topic