Sign in
Kavya

Kavya

अधूरी ख्वाइशों में पूरे हम।।।❤️😊🙂

https://youtube.com/@kavyasingh3786

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Wochaand #लव  एक शाम मेरे नाम करोगे क्या 
मेरे ख्वावों को हकीकत में बदलोगे क्या 
मेरे पास सुबह तक यूंही आसमा के नीचे बैठ मेरे हाथों
में हांथ थामे उस चांद को तकोगे क्या 
एक शाम मेरे नाम करोगे क्या 
मेरे ख्वावों को हकीकत में बदलोगे क्या 
मेरे साथ चांद को सूरज में
और मुझे तुम खुद में समाते देखोगे क्या 
शांत रात की ख़ामोशी को 
सुबह  पंछियों के मधुर संगीत में बदलते सुनोगे क्या 
मेरे शांत से हृदय में तुम्हारे नाम की 
धड़कन को सुनोगे क्या 
मेरे माथे को अपने अधरों से चूमोगे क्या 
मेरी उलझी सी जुल्फों को खुद पर बिखरने दोगे क्या 
एक शाम मेरे नाम करोगे क्या 
मेरे ख्वावों को हकीकत में बदलोगे क्या ।।

©Kavya

#Wochaand

900 View

है एक लड़का बहुत ही प्यारा सा बहुत ही मासूम सा उसकी हर अदा बता जाती है मुझे हाल उसके दिल का पर मेरे दिल का हाल कुछ युंह बेहाल था उसके दिल का हाल जानकर भी मेरा दिल अनजान ही रहना चाहता था यूंही धीरे धीरे बताने लगी मैं उसको सारी बातें कुछ तो यूंही सुनता बड़े ध्यान से कुछ का यूंही मज़ाक बना देता आंखें नम होने से पहले ही मेरे होंठों की मुस्कान बन खिलखिला उठता तो कभी समझाता मुझे और कभी मुझे समझता उससे मिलके अब मानो मेरी तो दुनिया ही बदलती जा रही हो उसका मुझे मिलना मुझे मेरे सारे दर्द से आज़ाद करना दोस्त कहूं या क्या कहुं उसे मैं मुझे तो मेरी ही रूह का हिस्सा लगता है हाँ अब वो मुझे मेरा ही दिल लगता है जो हर वक्त मुझ में धड़कता रहता है ।।❤️ ©Kavya

#uskaintezaar #लव  है एक लड़का बहुत ही प्यारा सा 
बहुत ही मासूम सा 
उसकी हर अदा बता जाती है
मुझे हाल उसके दिल का 
पर मेरे दिल का हाल कुछ युंह बेहाल था 
उसके दिल का हाल जानकर भी 
मेरा दिल अनजान ही रहना चाहता था 
यूंही धीरे धीरे बताने लगी मैं 
उसको सारी बातें कुछ तो यूंही सुनता 
बड़े ध्यान से कुछ का यूंही 
मज़ाक बना देता आंखें नम होने 
से पहले ही मेरे होंठों की मुस्कान बन
खिलखिला उठता 
तो कभी समझाता मुझे
और कभी मुझे समझता
उससे मिलके अब मानो मेरी तो दुनिया 
ही बदलती जा रही हो 
उसका मुझे मिलना मुझे मेरे सारे दर्द
से आज़ाद करना
दोस्त कहूं या क्या कहुं उसे मैं 
मुझे तो मेरी ही रूह का  हिस्सा लगता है
हाँ अब वो मुझे मेरा ही दिल लगता है
जो हर वक्त मुझ में धड़कता रहता है ।।❤️

©Kavya

#uskaintezaar

40 Love

#sparsh #लव  वो मिला भी मुझे उस मोड़ पर 
जो मेरी जिंदगी का आख़िरी मुकाम था 
जिससे आगे मैं जाना ही नही चाहती थी
ऐसा नहीं था उसने कोशिश नहीं की
उसने मेरा हाथ थामा और ,
आगे खींचने की बहुत कोशिश की
लेकिन मेरी यादों ने कुछ युंह जकड़ा था मुझे
न मैं आगे बढ़ पाई न मेरे दिल ने मुझे इजाज़त दी ।।

©Kavya

#sparsh

360 View

वो मिला भी मुझे उस मोड़ पर जो मेरी जिंदगी का आख़िरी मुकाम था जिससे आगे मैं जाना ही नही चाहती थी ऐसा नहीं था उसने कोशिश नहीं की उसने मेरा हाथ थामा और आगे खींचने की कोशिश की लेकिन मेरी यादों ने कुछ युंह जकड़ा था मुझे न मैं आगे बढ़ पाई न मेरे दिल ने इजाज़त दी ।। ©Kavya

#sparsh #लव  वो मिला भी मुझे उस मोड़ पर 
जो मेरी जिंदगी का आख़िरी मुकाम था 
जिससे आगे मैं जाना ही नही चाहती थी
ऐसा नहीं था उसने कोशिश नहीं की
उसने मेरा हाथ थामा और आगे खींचने की कोशिश की
लेकिन मेरी यादों ने कुछ युंह जकड़ा था मुझे
न मैं आगे बढ़ पाई न मेरे दिल ने इजाज़त दी ।।

©Kavya

#sparsh

34 Love

#विचार #uskaintezaar  किसी का दुनिया से जाना 
ले जाता है उसके  साथ ही कभी न लौट
के आने की उम्मीद,
लेकिन किसी के किसी के जीवन से जाने के 
बाद कोई कैसे समझे की 
नहीं आएगा अब कभी वापस
 नहीं हो सकता अब पहले जैसा कुछ भी
नहीं मिलेगा अब रिश्ता पहले जैसा 
क्यों नहीं जाती उसके साथ
ही सब खत्म होने वाली उम्मीदें।।।

©Kavya

#uskaintezaar

243 View

#शायरी #talaash  सुना है यादों के सहारे ज़िंदगी कट जाती है 
और जब यादें ही बहुत कड़वी हों
फिर कोई कैसे जिए 💔

©Kavya

#talaash

1,875 View

Trending Topic