shudhanshu sharma

shudhanshu sharma

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌॥ हर हर महादेव राधा मुरली-तान सुनावें  छीनि लियो मुरली कान्हा से  कान्हा मंद-मंद मुस्कावें  राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी  कृष्ण को तान पे,नाच नचावें  ****जय श्री राधे कृष्णा**** बंसी सब सुर त्यागे है, एक सुर में बाजे है, हाल ना पुछो मोहन का सब कुछ राधे राधे है ❣️🙏🙏 nick name - rudra

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

स्वच्छंदता पर उतर आये हो राजा। उग्रता से करते अपमानित जनादेश को राजा। पुरा मंत्री मंडल कुटुंबता से करता भ्रष्टाचार राजा।। भीरुता इतनी क्यूँ भरी में मन में बतायो राजा। विलक्षण का पक्ष रखता सत्ता के पहरेदार राजा।। अवयव हो तुम भी इस दलाली के राजा । अभ्यस्त हो झूठ बोलने में माहीर राजा। क्षोभकारक है जनता का तुम ही कुछ बतायो राजा। ©shudhanshu sharma

#Wood  स्वच्छंदता पर उतर आये हो राजा।
  उग्रता से करते अपमानित जनादेश को राजा।  
पुरा मंत्री मंडल कुटुंबता से करता भ्रष्टाचार राजा।। 
भीरुता इतनी क्यूँ  भरी में मन में बतायो राजा। 
 विलक्षण का पक्ष रखता सत्ता के पहरेदार राजा।। 
अवयव हो तुम भी इस दलाली के राजा । 
अभ्यस्त हो झूठ बोलने में माहीर राजा।  
क्षोभकारक है जनता का तुम ही कुछ बतायो राजा।

©shudhanshu sharma

ram lalla  धर्म सत्य पर आधारित हों, ज्ञान हो निर्मल गंगा जैसा, भूख प्यास की पीड़ा न हो, हर मानव हो मानव जैसा। नवराते में शक्ति पूजें, हर तन बने बज्र के जैसा, राज करे चाहे कोई भी, राजा हो श्रीराम के जैसा ©shudhanshu sharma

#ramlalla #Quotes  ram lalla  धर्म सत्य पर आधारित हों, ज्ञान हो निर्मल गंगा जैसा,
भूख प्यास की पीड़ा न हो, हर मानव हो मानव जैसा।

नवराते में शक्ति पूजें, हर तन बने बज्र के जैसा,
राज करे चाहे कोई भी, राजा हो श्रीराम के जैसा

©shudhanshu sharma

#ramlalla jai siya raam 🙏

25 Love

जिस प्रकार पेड़ भी अपनी पुरानी पत्तियों को छोड़ देता है इसी प्रकार मानव भी चलामान है, समय के साथ साथ नये नये रिश्ते का सहारा लेकर जीवन की यात्रा में व्यस्त रहता हैं, यह एक प्रकार का चक्र हैं। कुदरत के ओर प्रकृति के बनाये नियम का अनुसरण करता हैं, ©shudhanshu sharma

#विचार #Leave  जिस प्रकार पेड़ भी अपनी पुरानी पत्तियों को छोड़ देता है 
इसी प्रकार मानव भी चलामान है,  समय के साथ साथ 
नये नये रिश्ते का सहारा लेकर जीवन की यात्रा में 
व्यस्त रहता हैं,  यह एक प्रकार का चक्र हैं। 
कुदरत के ओर प्रकृति के बनाये नियम का अनुसरण 
करता हैं,

©shudhanshu sharma

#Leave

36 Love

#विचार #bekhudi  शिक्षा का होना जरुरी है इससे आप बुद्धिमान बनते हैं और विषम/अविषम परिस्थितियों में निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। अगर आप शिक्षित हैं तो आपको समस्याओ से निकलने में आसानी होती है साथ ही समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है। शिक्षा को बड़ा महत्व देना चाहिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने घर के साथ-साथ समाज भी शिक्षित बने।

©shudhanshu sharma

#bekhudi lmorning thought.. motivation @Tiya Aggarwal @B Ravan @Amit Sharma

1,077 View

#कविता #pottery #peace #alone #cycle  कितनी भीड़ है और हम कितने अकेले, 

ऐसा लगता है जैसे कोई एक आवाज दे 
और हम रुक जाएं पर कोई आवाज तो दे, 
कोलाहल भरा है सड़क पर, पर कोई आवाज नही दे रहा.... 
कहने को सब साथ है पर कोई साथ नहीं, 

तभी तुम नजर आई भीड़ में,
गहरी सी आंखों वाली हो न तुम...
हा तुम ही तो थी , जिसकी आंखें जानी पहचानी लगी थी 
भीड़ में पर ये क्या तुम भी बिना आवाज दिए, 

पास से गुजर कर फिर से शामिल हो गई भीड़ में, 
और मैं फिर से प्रतीक्षारत की शायद... 
तुम एक बार पलट के आवाज दोगी मुझे, 
मैं चल तो रहा हूं पर कदम रुके रुके से है..... 

सुनो!!! एक आवाज दो न मैं थमना चाहता हूं अब, 

मुझे अब खुद को ये समझा लेना चाहिए कि... 

मेरे साथ आना अब तुम्हारा शायद मुमकिन नही.।

©shudhanshu sharma

बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल, जो सच्ची मोहब्बत निभाने बाला हो। ©shudhanshu sharma

#फ़िल्म #ddlj  बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल, जो सच्ची मोहब्बत निभाने बाला हो।

©shudhanshu sharma
Trending Topic