अपने माँ बाप के साथ बैठिए उनसे बातें किजिये ,
एक दिन वे खुद-ब-खुद खामोश हो जाएंगे।
उन्हें आजाद छोड़ दीजिए , खर्च करने दीजिए ,
अपनी मर्जी से जीने दीजिए एक दिन वे
आपके लिए सब कुछ छोड़ जाएंगे।
उन्हें बार-बार न टोकिये , जब वो खामोश हो जाएंगे
तब आप उनकी आवाज सुनने के लिए तरस जाएंगे ,
जितना हो सके उनकी दुआएं लीजिए ,
उनकी खिदमत किजिये उनसे अपने लिए दुआएं कराईये
उनसे माफी मांगिये ,
जब वो चले जाएंगे फिर आपके माफी मांगने
का कोई फायदा नहीं होगा।
उनके साथ बैठिए उनके साथ खाना खाइए ,
एक दिन वो भी आएगा कि
वो खाने के लिए भी नहीं आएंगे।
😢😥😫😭😭😭😭😭
©Ravi Bhushan Thakur
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here