Sanjana  Hada

Sanjana Hada

  • Latest
  • Popular
  • Video

Autumn प्रेम 🌺🌺🌺 सुना है प्रेम का महिना है, तो हमें भी तो है किसी से अत्यंत अनंत प्रेम, प्रेम..कहनें को तो एक शब्द मात्र है, लेकिन कितनी पवित्रता है इसमें , प्रेम मुझे है, उस प्रकृति से जो मेरे समक्ष है, कभी लगता है ये पेड़ - पौधे मुझे प्रेम सिखा रहे हैं, कि हंसना कैसे है आगे बढ़ना कैसे है, कहते हैं, ये कभी मुझसे बैठ संजना तूं हमारी छांव में, ले उन सभी रसों का आनंद, जो हमारे पुष्पों में है, महसूस कर उस महक को जो तेरे ह्रदय में है, इस पवित्र प्रेम की मैं आदि हूं, बस प्रकृति प्रेमी हूं...🌿🌴🌸 मुझे है प्रेम उस केसरिया रंग से, उस सफेदी से जहां मैं इंगित कर सकती हूं अपना प्रेम, वो हरियाली जो सभी के आंगन में खुशियां भर देती है,🇮🇳 प्रेम..हा हमें है प्रेम उस धरा - गगन से जो अंतहीन और अनन्य है, हां हमें भी मोहब्बत है ख़ुद से...💞 ©Sanjana Hada

#autumn #लव  Autumn  प्रेम 
🌺🌺🌺

सुना है प्रेम का महिना है,
तो हमें भी तो है किसी से अत्यंत अनंत प्रेम,

प्रेम..कहनें को तो एक शब्द मात्र है,
लेकिन कितनी पवित्रता है इसमें ,

प्रेम मुझे है, उस प्रकृति से जो मेरे समक्ष है,
कभी लगता है ये पेड़ - पौधे मुझे प्रेम सिखा रहे हैं,
कि हंसना कैसे है आगे बढ़ना कैसे है,
कहते हैं, ये कभी मुझसे बैठ संजना तूं हमारी छांव में,
ले उन सभी रसों का आनंद,
जो हमारे पुष्पों में है, महसूस कर उस महक को 
जो तेरे ह्रदय में है,
इस पवित्र प्रेम की मैं आदि हूं,
बस प्रकृति प्रेमी हूं...🌿🌴🌸

मुझे है प्रेम उस केसरिया रंग से,
उस सफेदी से जहां मैं इंगित कर सकती हूं अपना प्रेम,
वो हरियाली जो सभी के आंगन में खुशियां भर देती है,🇮🇳

प्रेम..हा हमें है प्रेम उस धरा - गगन से 
जो अंतहीन और अनन्य है,

हां हमें भी मोहब्बत है ख़ुद से...💞

©Sanjana  Hada

#autumn

15 Love

White सुनो प्रिय ..miss hada 🌺🌺🌺🌺🌺 तुम मेरे सम्मान के लिए उपसर्ग बन जाना और खड़े रहना सदैव मेरे सम्मान में, मेरी हाथों की लकीरें, ये किस्मत है मेरी या नसीब है मेरा, या सिर्फ फरेब के आइने है, तो सुनो प्रिय तुम ढक लेना मुझे शिरोरेखा से, मैंने बड़े स्नेह से सहेजा सभी को दिया सभी को अनंत प्रेम, किन्तु मैं अब भरना चाहती हूं खुद के जीवन में सभी रसों का आनंद और सजना - संवरना चाहती हूं सभी अलंकारों से, सुनो प्रिय जीवन बहुत अमूल्य है, तुम मुझे बहुमूल्य बनाओं ना , मुझे सजाओं अपने मस्तक पर, ये ह्रदय गंगा सा पवित्र बनाओं ना , व्याकुलता सारी मिट जाएं, मुझे खुद से बेपनाह इश्क हो जाएं.. काल्पनिक सोच....✍️✍️ ©Sanjana Hada

#sad_quotes #लव  White  सुनो प्रिय ..miss hada
🌺🌺🌺🌺🌺

तुम मेरे सम्मान के लिए उपसर्ग 
बन जाना और खड़े रहना सदैव मेरे सम्मान में,

मेरी हाथों की लकीरें, ये किस्मत है मेरी 
या नसीब है मेरा, या सिर्फ फरेब के आइने है,
तो सुनो प्रिय तुम ढक लेना मुझे शिरोरेखा से,

मैंने बड़े स्नेह से सहेजा सभी को 
दिया सभी को अनंत प्रेम,
किन्तु मैं अब भरना चाहती हूं 
खुद के जीवन में सभी रसों का आनंद 
और सजना - संवरना चाहती हूं सभी अलंकारों से,

सुनो प्रिय जीवन बहुत अमूल्य है,
तुम मुझे बहुमूल्य बनाओं ना ,
मुझे सजाओं अपने मस्तक पर,
ये ह्रदय गंगा सा पवित्र बनाओं ना ,

व्याकुलता सारी मिट जाएं,
मुझे खुद से बेपनाह इश्क हो जाएं..

काल्पनिक सोच....✍️✍️

©Sanjana  Hada

#sad_quotes

14 Love

White इश्क 🌺🌺🌺 ***************** इश्क से इत्तर जाएं कैसे, प्रेम माधुर्य सिखाएं कैसे, प्रेम की वाणी बुलाए कैसे, अन्तर्मन में बस जाएं कैसे, ह्रदय से सभी के घृणा मिटाएं कैसे, प्रेम की मिठास लाएं कैसे, डीजिटल प्राणी से, सामाजिक प्राणी बनाएं कैसे, प्रेम के पुष्प खिलाएं कैसे, अन्तर्मन परिशुद्ध करें कैसे, प्रेम की शुद्ध बयार चलाएं कैसे, ह्रदय की जो अभिलाषा है, वो परिभाषा बताएं किसे, इश्क, मोहब्बत हो जाएं सभी को एक - दूजे से ऐसा यज्ञ कराएं कैसे, आहुति दे स्वयं की या खुद ही मिट जाएं, बोलों कैसे प्रेम बन जाएं....??????? ©Sanjana Hada

#कविता #love_shayari  White इश्क 🌺🌺🌺
*****************

इश्क से इत्तर जाएं कैसे,
प्रेम माधुर्य सिखाएं कैसे,

प्रेम की वाणी बुलाए कैसे,
अन्तर्मन में बस जाएं कैसे,

ह्रदय से सभी के घृणा मिटाएं कैसे,
प्रेम की मिठास लाएं कैसे,

डीजिटल प्राणी से,
सामाजिक प्राणी बनाएं कैसे,
प्रेम के पुष्प खिलाएं कैसे,

अन्तर्मन परिशुद्ध करें कैसे,
प्रेम की शुद्ध बयार चलाएं कैसे,

ह्रदय की जो अभिलाषा है,
वो परिभाषा बताएं किसे,

इश्क, मोहब्बत हो जाएं सभी को 
एक - दूजे से ऐसा यज्ञ कराएं कैसे,
आहुति दे स्वयं की या खुद ही मिट जाएं,
बोलों कैसे प्रेम बन जाएं....???????

©Sanjana  Hada

#love_shayari

14 Love

New Year 2024-25 जाम - ए - इश्क झलकता रहे मुल्क में, मेरे पूरे साल ...🇮🇳 दौलत - ए - मोहब्बत से हम सब रहे मालामाल,, सदैव यहां प्रेम की बारिश होती रहें, ह्रदय में सबके हिन्दुस्तान का वास हो , रहे न किसी के मन में घृणा - द्वेष का भाव , सभी अन्तर्मन में अपने प्रेम का पुष्प खिलाएं रखें, औंस की बुंदों की तरह सबको ठंडक मिलें, ग्रीष्म की तपन से सब मजबूत बनें, बारिशं मे सभी का ह्रदय झुम उठें, सब भुल जाएं लेकिन मुल्क से मोहब्बत ना भुले.....🇮🇳🇮🇳💞 ©Sanjana Hada

#मोटिवेशनल #Newyear2024  New Year 2024-25 जाम - ए - इश्क झलकता रहे मुल्क में,
मेरे पूरे साल ...🇮🇳
दौलत - ए - मोहब्बत से हम सब रहे मालामाल,,

सदैव यहां प्रेम की बारिश होती रहें,
ह्रदय में सबके हिन्दुस्तान का वास हो ,

रहे न किसी के मन में घृणा - द्वेष का भाव ,
सभी अन्तर्मन में अपने प्रेम का पुष्प खिलाएं रखें,

औंस की बुंदों की तरह सबको ठंडक मिलें,
ग्रीष्म की तपन से सब मजबूत बनें,
बारिशं मे सभी का ह्रदय झुम उठें,

सब भुल जाएं लेकिन मुल्क से मोहब्बत 
ना भुले.....🇮🇳🇮🇳💞

©Sanjana  Hada

#Newyear2024-25

10 Love

New Year 2024-25 Dear 2024 *********** अंतिम विदाई के सफर में तुने मुझे खुद ही का हमसफर बना दिया, जाते-जाते तुने मेरे ह्रदय में खुद ही के प्रति प्रेम का पुष्प खिला दिया 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 ©Sanjana Hada

#कविता #Newyear2024  New Year 2024-25 Dear 2024
***********

अंतिम विदाई के सफर में 
तुने मुझे खुद ही का हमसफर बना दिया,
जाते-जाते तुने मेरे ह्रदय में 
खुद ही के प्रति प्रेम का पुष्प खिला दिया 
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

©Sanjana  Hada

#Newyear2024-25

10 Love

Autumn इश्क - इश्क सी लड़की Miss Hada..🌺🌺 ************************* इस डिजिटल युग में साहित्य से प्रेम करने वाली मैं, इंस्टाग्राम के जमाने में कविताएं लिखने वालीं मैं, वेस्टर्न के जमाने में बिल्कुल सलवार सूट जैसी मैं, New गानों से कोसों दूर भागने वालीं मैं हमेशा सदाबहार गाने सुनने वाली मैं, न कोई Message न कोई Video call मुझे पसंद है Face to Face बातें करना , मुझे आता नहीं बातें बनाना मुझे तो बस अब स्वयं को है जानना , आता नहीं मुझे कोई षड्यंत्र मैं तो चाहती हूं बस अब स्वयं पर नियंत्रण, मैं हर परिस्थिति में भी पन्नों पर प्रेम बिखेरना चाहती हूं मैं अपने व्यक्तित्व को शब्दों से निखारना चाहती हूं, हां मैं स्वयं से इश्क करना चाहती हूं...🌺 ©Sanjana Hada

#कविता #autumn  Autumn इश्क - इश्क सी लड़की 
             Miss Hada..🌺🌺
*************************

इस डिजिटल युग में
साहित्य से प्रेम करने वाली मैं,

इंस्टाग्राम के जमाने में 
कविताएं लिखने वालीं मैं,

वेस्टर्न के जमाने में 
बिल्कुल सलवार सूट जैसी मैं,

New गानों से कोसों दूर भागने वालीं मैं 
हमेशा सदाबहार गाने सुनने वाली मैं,

न कोई Message न कोई Video call 
मुझे पसंद है Face to Face बातें करना ,

मुझे आता नहीं बातें बनाना 
मुझे तो बस अब स्वयं को है जानना ,

आता नहीं मुझे कोई षड्यंत्र 
मैं तो चाहती हूं बस अब स्वयं पर नियंत्रण,

मैं हर परिस्थिति में भी 
पन्नों पर प्रेम बिखेरना चाहती हूं 
मैं अपने व्यक्तित्व को 
शब्दों से निखारना चाहती हूं,

हां मैं स्वयं से इश्क करना चाहती हूं...🌺

©Sanjana  Hada

#autumn मैं

14 Love

Trending Topic