English
Jaunpuriya girl ❤️Mom Dad😘 My Life❤ 🎶Music Lover🎶🎧 😋Ice Cream Lover 🍧🍨 🥰Tea lover☕☕☕☕
shraddha singh
Saturday, 11 January | 07:00 pm
35 Bookings
White “सीरत क्या सूरत है वो तो ममता की मूरत है. पांव छूए और काम हो गया “माँ” खूद में शुभ “मुहूर्त” है . ©shraddha singh
20 Love
Unsplash कुछ रूठे रूठे से लगते हो. तुम कहो तो मैं मनाऊं क्या. दिल का हाल बहुत बुरा है. तुम कहो अगर तो मैं तुम्हें सुनाऊं क्या. तुम कहते हो प्यार कम है मेरा. तुम कहो अगर मैं जताऊँ क्या. अफसोस के तुम कुछ कहते ही नहीं. कहते हो साथ हो पर रहते ही नहीं. दिल में दर्द है कितना... तुम्हें _रो के दिखाऊं ©shraddha singh
19 Love
Unsplash आखें रख दूं तुम्हारे चेहरे पर उम्रभर फिर ना इन्हें हटाऊं में. पास तेरे सुकून मिलता है दूर तुझ से कभी ना जाऊं में. तेरी आखें हैं या समंदर हैं तेरी आंखों में डूब जाऊं में. मुझ को रख लो ना पास तुम 'दिल' के गम की दुनिया में कहीखो ना जाऊं में. मेरी दुनिया है तुम से ही हम-दम तुम से बिछड़ूं तो मर ही न जाऊं में. "चाहत की सारी हदों को तुम पर खत्म करना चाहती हूं. तुम्हारे सिवा अब इस जहां में कोई इश्क नहीं चाहती हूं. ©shraddha singh
White तुम्हारे नहीं होते हुए भी. सिर्फ़ तुम्हारा होना इश्क़ है तुमसे दूर रह कर भी . तुम्हारे करीब होना इश्क़ है . उम्मीदें टूट जाने पर भी . सिर्फ़ तुमसे ही उम्मीद करना .इश्क़ है .. तुम पर मरते हुए भी . तुम्हारे लिए ही जिए जाना इश्क़ है . तुमको ही सोचना इश्क़ है. तुम्हारे लिए ही सोचना इश्क़ है. तुम्हें खोकर भी तुम्हारा इंतज़ार करना इश्क़ है. खुद को भूलकर हर दुआ में तुम्हें मांगना इश्क़ है. खामोशी में भी तुम्हें सुन लेना इश्क़ है. भीड़ में भी सिर्फ़ तुम्हें देख पाना इश्क़ है. हर दर्द के पीछे तुम्हारी मुस्कान ढूंढना इश्क़ है. और जो हर बार टूटकर भी ज़िंदा रहे. वो सिर्फ़ इश्क़ है. ©shraddha singh
17 Love
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset थोड़ा सोचूँ फिर एक बात लिखूं, जज़्बात लिखूं या हालात लिखूं.. तेरे इश्क को अपने साथ लिखूं, या मेरे हाथों में तेरा हाथ लिखूं.. तुझे देखूँ फिर तेरी बात लिखूं, तारीफ लिखूं या फ़रियाद लिखूं.. तेरे पीछे खुद को आबाद लिखूं, या तन्हाई में खुद को बर्बाद लिखूं.. तुझे दिन या खुद को रात लिखूं, बता आज कौनसी बात लिखूं.. ©shraddha singh
29 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here