बनारस शहर नही है गुरु सुकून है, दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी किसी भी वजह से अगर यहां आया होगा तो उसके मन मे एक बार यहां बस जाने ख्याल जरूर आया होगा। यहां चौड़ी सड़कें नही हैं, यहां संकरी गलियां हैं। यहां बड़े बड़े ब्रांडेड रेस्टोरेंट का भौकाल नही है, यहां ठेले पर टेस्ट मिलता है । ये शहर वर्तमान में जीता है बेफिक्री के साथ, मदमस्त चलता रहता है
सब बाबा के भरोसे छोड़कर। यहां किसी को कल की चिंता नही है। आज जो है सो है, कल का बाबा के भरोसे । विश्व का प्राचीनतम शहर पौराणिक होते हुए आज भी सबसे आधुनिक है। यहाँ का बच्चा बच्चा बतकही में बिल गेट्स को चुनौती दे सकता है। सन्दीप माहेश्वरी से बढ़िया मोटिवेशन यहां पप्पू की अड़ी पर मिल जाएगी। गोवा से ज्यादा आधुनिकता अस्सी ओ पार मिल जाएगा । अगर आप बनारस में रहते हैं तो आप इस बात पर झौआ भर घमंड कर सकते हैं। काहे की जवन मज़ा बनारस में, न पेरिस में न फारस में 🙂🙌
©Tejaswi Hindustani🇮🇳
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here