1. एक आम आदमी =
इन बड़े हुए बालो से हम साधु बन गए
लॉकडाउन में हम ऎसे फ़ँस गए
रामायण देखी टी वी पर तो सत्यवादी हो गए
गर्लफ़्रेंड की बात बीवी के आगे ही कर दिए
घर में आना अब मेरा वर्जित है यारो
बाहर निकला तो पुलिस के डंडे पड़ गए
2.एक पुलिसकर्मी =
है अगर हिम्मत तो बाहर डंडे खाने आना
जेल में अगर जाना है बदतमीजी कर के दिखाना
अगर दी है अक्ल भगवान ने उसका यूज तुम करना
कुछ दिन अपने परिवार वालो के साथ घर पर ही रहना
3.एक विद्यार्थी =
उम्मीद पर हमारी एक दम पानी फ़िर गया
फ़ाइनल की परीक्षा होगी ये बयान जब दिया
हमने मारे फ़िर किताबो में थ्योरी के रटे
गुरू जी ने हमसे ग्रुप में न्यूमेरिक्ल् पूछ लिया
4.एक बीवी =
वाह रे वाह रे वाह क्या काम हुआ है
पति माँझे बर्तन मेरे हाथों में आराम हुआ है
इतनी सी गुजारिश है सरकार जी बस आपसे
ब्यूटी पार्लर खोलो शक्ल का हाल बेहाल हुआ है
हाँ में देश का झंडा हूँ
पुछता हूँ तुमसे एक सवाल
क्यो जगती हे ये देशभक्ति
बस साल में दो बार ?
चेहरो पर लगे मुखौटे
सब अपने दाग धो रहे
इस देशभक्ति की आड़ में
सब अपने गलत काम छपो रहे !
आये कई राजनेता
जय भारत जय भारत बोल रहे
अपने घर में बैठे ये
सेना पर ताना कस रहे !
भारत माता मुझको कहते ये
सम्मान मेरा कर रहे
अश्लीलता जिनके मन में भरी
वो भी जय भारत माँ बोल रहे !
कहूँ मेरी बात मैं किस किस को
यहाँ सब गद्दार भरे
रिश्वत की बीमारी के
यहाँ आज सब मरीज हुए !
हिन्दू मुस्लिम भाई भाई
के नारे यहाँ लग रहे
खून खौल जाता हे मेरा
जब जब देश में दंगे भिडे.!
हो गया बहुत कुछ
अब नहीं होने देंगे
आगे हाथ मैं बढाता हूँ
साथ जब तुम सब दे रहे !
हाँ मेैं देश का झंडा हूँ
पुछता हूँ एक सवाल
क्यो जगती हे ये
देशभक्ति बस साल में दो बार ??
उसे पाना कोई जीद नहीं
क्योकि वो कोई चीज नहीं
रब का नायाब तराशा हुआ हीरा है वो
लाखों करोड़ों में तो क्या
उस जेैसा तो पुरी दुनिया में ओर कोई नहीं
हम समझते थे जिसे अपना यार
एक टूटा हुआ शीशा था वो
इससे ज्यादा ओर कुछ नहीं
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here