kavi shubham patel

kavi shubham patel

मैं कवि शुभम पटेल, आप सभी के प्यार और इतने सम्मान से मेरी कार्यकुशलता अब ठीक-ठाक से चल रही है, आप लोगों का इतना प्यार और सम्मान मिला कि मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं कि मैं और मेरी कविताए, रचना, शायरी, गजल राष्ट्रीय स्तर पर बोलने का अवसर मिला। और आप लोगों के प्यार और सम्मान ने मुझे उस मुकाम को दिलाया है कि जो मुझे सफल और आगे बढ़ाने में मेरी सहायता करती है। मुझे खुशी हो रही है कि मैं अपने जीवन अंतराल कार्य में कुछ कहानियां कविताएं रचनाएं लिख लेता हूं। 👉you tube:- Kavi Shubham Patel.official 👉 facebook:-कवि शुभम पटेल 👉instragram:- Kavi Shubham Patel. official ।। धन्यवाद।। 👉थामा नहीं है आसमान अभी मौन है..2 यह तो वक्त बताएगा कि शुभम पटेल कौन है

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video