बदनाम

बदनाम

कुछ ख़ास लिख रहा हूँ....

https://yogibuzyman.wixsite.com/yrcf-production

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White सब्र सिखाता हैं जिंदगी जीने का तरीका ©बदनाम

 White सब्र सिखाता हैं 
जिंदगी जीने का तरीका

©बदनाम

सब्र रख....

16 Love

White तुम्हारी अंजुमन में रंगरेखाओं-सी बिखरी सलवटें, जैसे पतझड़ की खामोशी में कोई बैरागी अपनी ही धुन में खोया हो। तुम और भी हसीन नजर आने लगी हो, सफेद बालों का वो इक सिरा गालों को छूते हुए धीरे से तुम्हारी नजरों के सामने आ गिरा। आज भी वही कशिश, वही मासूम अदाएं मुझे वैसे ही लुभाती हैं। ... मैं तुम्हें आज भी उतनी ही शिद्दत से चाहता हूं, बस जुबां खामोश हो चली है, पर तुम तो आज भी सब समझ लेती हो, मेरे बिना कुछ कहे। ©बदनाम

 White तुम्हारी अंजुमन में
रंगरेखाओं-सी बिखरी सलवटें,  
जैसे पतझड़ की खामोशी में  
कोई बैरागी अपनी ही धुन में खोया हो।  
तुम और भी हसीन नजर आने लगी हो,  
सफेद बालों का वो इक सिरा  
गालों को छूते हुए  
धीरे से तुम्हारी नजरों के सामने आ गिरा।  
आज भी वही कशिश,  
वही मासूम अदाएं  
मुझे वैसे ही लुभाती हैं।  
...  
मैं तुम्हें आज भी उतनी ही शिद्दत से चाहता हूं,  
बस जुबां खामोश हो चली है,  
पर तुम तो आज भी सब समझ लेती हो,  
मेरे बिना कुछ कहे।

©बदनाम

कुछ भी.

16 Love

White कितने ख़ामोश हैं हम उतने ही खामोश, तुम भी वहा। मन की लहरें गोते खाएं और रातें भी सो जाएं दर्पण निहारे चांदनी रात और नैन बने सूखे ताल श्याही चमके चेहरे पर कोरा कागज़ करे मन की बात ©बदनाम

 White कितने ख़ामोश हैं हम
उतने ही खामोश, तुम भी वहा।
मन की लहरें गोते खाएं 
और रातें भी सो जाएं
दर्पण निहारे चांदनी रात
और नैन बने सूखे ताल
श्याही चमके चेहरे पर
कोरा कागज़ करे मन की बात

©बदनाम

उतने ही खामोश, तुम भी वहा।

15 Love

लागी कुत्क्याली।

297 View

 White ज़िंदगी के सफर में
बहुत आगे निकल आया हु
तुम्हारा लिखा हुवा वो खत
आज भी पुराने दिनों की
याद दिलाता है

©बदनाम

सफ़र

162 View

 White आखरी बस से उसे विदा कर आया हु
घर में ख़ामोशी है
और
रातें लंबी
हमारे गांव का
वो आखरी बच्चा
आज शहर
जा रहा है

©बदनाम

गांव

225 View

Trending Topic