Vaidehi_writes

Vaidehi_writes

writer, poet, counselor मुट्ठी भर जमीन का आसमान हूं हौसलों की अदद एक ऊंची उड़ान हूं , हर कोई समझता है फरिश्ता खुद को मैं रब का बनाया फकत एक इंसान हूं।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#jindgi  💌जिंदगी 🌹🌿✍️
कभी धूप सी निकलती कभी छांव सी बदलती 
कभी अठखेलियां करती, कभी चिढ़ाती सी निकलती
कभी बेपनाह प्रेम दर्शाती , कभी स्याह सी लगती है
कभी आदर्श प्रतिमान बनाती, कभी खुद गुमराह सी लगती है
कभी दर्द का अथाह समुंदर तो कभी मासूम के सपनों सी हो जाती है
कभी-कभी पराई दिखती, कभी अपनों सी हो जाती है
सच सच बताना तू कितने रंग बदलती है
  जिंदगी

©Vaidehi_writes

#jindgi

279 View

 यार मैं माफ  तो सबको कर देती हूं  पर दुबारा भरोसा किसी पर भी नहीं करती
मतलब किसी पर भी नहीं ।।

©Vaidehi_writes

यार मैं माफ तो सबको कर देती हूं पर दुबारा भरोसा किसी पर भी नहीं करती मतलब किसी पर भी नहीं ।। ©Vaidehi_writes

162 View

 मोहब्बत है इसलिए अच्छे लगते हो  
अच्छे हो इसलिए मोहब्बत नहीं...... ।



.

©Vaidehi_writes

मोहब्बत है इसलिए अच्छे लगते हो अच्छे हो इसलिए मोहब्बत नहीं...... । . ©Vaidehi_writes

202 View

#Quotes #power  जब मुझ से कुछ चीजें छूट रही हैं तो 
मुझे अकेलापन महसूस हो रहा है जबकि मैं यह समझ नहीं पा रही कि यह अकेला होना नहीं हल्का होना है और ऊपर उठने के लिए तो हल्का होना ही पड़ता है।

©Vaidehi_writes

#power

122 View

 हां मैं बहुत जल्दी उदास हो जाती हूं

©Vaidehi_writes

हां मैं बहुत जल्दी उदास हो जाती हूं ©Vaidehi_writes

252 View

 # फिर हम से ना हो पाएगा

बाद में अफसोस करने से अच्छा है,
 अभी मेरी कदर कर लो।।

©Vaidehi_writes

# कदर

142 View

Trending Topic