Purushottam Mishra

Purushottam Mishra

आलीशान महलों के भी क्या तकदीर होते हैं.... कई इश्क़ में मशहूर तो कई, यादों की तस्वीर होते हैं!!!

  • Latest
  • Popular
  • Video

न रोजगार दे गया* *न कोई व्यपार दे गया*। *खाने वाले तेल पर ही कुछ बोल देता* *पेट्रोल ₹100 के पार ले गया*। *जाते -जाते दाढ़ी वाले काका ने बस दिवाली तक खाने को अनाज दे गया* ©Purushottam Mishra

#India  न रोजगार दे गया*
*न कोई व्यपार दे गया*।
*खाने वाले तेल पर ही कुछ बोल देता* 
*पेट्रोल ₹100 के पार ले गया*।
*जाते -जाते दाढ़ी वाले काका ने बस दिवाली तक खाने को अनाज दे गया*

©Purushottam Mishra

# #India

6 Love

तुमनें क्या सोच लिया मेरे दोस्त... मेरे ज़ख्मो पर मरहम का इकरार होगा मेरे आँखों में आँशु का धार होगा । हमने भी जान लिया वो बेवफा है उसको फिर किसी न किसी से प्यार होगा।। फिर किसी को वो बहलायेगी उसे देख कर मुस्कुरायेगी अपना बनाने का हर तरकीब अपनायेगी जन्म-जन्म साथ निभाने की हर कसमें खाएगी । फिर किसी के साथ अत्यचार होगा प्यार के नाम पर जो ये व्यापार होगा खुदा न करे की कोई फिर ईस भंवर जाल में फँसे इससे अच्छा तो गर्दन चाकू पर कटे । ©Purushottam Mishra

#Hopeless  तुमनें क्या सोच लिया मेरे दोस्त...
मेरे ज़ख्मो पर मरहम का इकरार होगा 
मेरे आँखों में आँशु का धार होगा ।
हमने भी जान लिया वो बेवफा है 
उसको फिर किसी न किसी से प्यार होगा।।
फिर किसी को वो बहलायेगी
उसे देख कर मुस्कुरायेगी
अपना बनाने का हर तरकीब अपनायेगी 
जन्म-जन्म साथ निभाने की हर कसमें खाएगी ।
फिर किसी के साथ अत्यचार होगा 
प्यार के नाम पर जो ये व्यापार होगा 
खुदा न करे की कोई फिर ईस भंवर जाल में फँसे 
इससे अच्छा तो गर्दन चाकू पर कटे ।

©Purushottam Mishra

#Hopeless

11 Love

हालत बदले ,जज्बात बदले ज़िन्दिगी जीने के कई अंदाज बदले हम बदले,तुम बदले और कई राह बदले बदलते वक़्त ने भी हर वक़्त कई सवाल बदले । ✍️ पुरुषोत्तम मिश्रा ।

#स्टार_मिश्रा  हालत बदले ,जज्बात बदले ज़िन्दिगी जीने के कई अंदाज बदले 
हम बदले,तुम बदले 
और कई राह बदले 
बदलते वक़्त ने भी हर वक़्त  कई सवाल बदले ।
✍️
पुरुषोत्तम मिश्रा ।

तो मैंने लिखा है... की इस वक़्त को तू बेकार न कर शिशे के सामने जाकर कुछ बात तो कर मेरे हालात पे शोक मनाना ठीक नही है... तू जा फिर किसी और से नजरे मिला और नजरे मिला कर उसे बर्बाद तो कर ।

#अनुभव  तो मैंने लिखा है...
की इस वक़्त को तू बेकार न कर
शिशे के सामने जाकर  कुछ बात तो कर 
मेरे हालात पे शोक मनाना ठीक नही है...
तू जा फिर किसी और से नजरे मिला 
और नजरे मिला कर उसे बर्बाद तो कर ।

#

6 Love

आज मैंने फिर लिखा है ... जज्बातों के पन्नो पर एहसासों के कलम से । अपने क्षत(जख़्म) पर उस प्यार के मरहम से।

 आज मैंने फिर लिखा है ...
जज्बातों के पन्नो पर 
एहसासों के कलम से ।
अपने क्षत(जख़्म) पर 
उस प्यार के मरहम से।

#

10 Love

*बधाई शुभकामना...* ☘️🌸🌺🌹🌺🌸☘️ *अखंड कोटि बृम्मांड नायक , अकारण करूणा वरूणालय,भक्तवत्सल,दीनबंधु,कृपासिंधु,दयासागर,दयानिधान, विप्र ,धेनु ,सुर, संत हितकारी,भवभयहारी,अवधबिहारी,करूणानिधान,मर्यादापुरूषोत्तम,कौशल्यानंदबर्धन,दशरथनंदन,राम,रघुनंदन,श्री राघवेन्द्र सरकार के जन्मोत्सव की आपको आपके परिवार को और आपके सभी इष्ट मित्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ*.। 💐💐💐💐💐 *जय श्री सीताराम*

#Ram_Navmi  *बधाई शुभकामना...*
☘️🌸🌺🌹🌺🌸☘️
*अखंड कोटि बृम्मांड नायक , अकारण करूणा वरूणालय,भक्तवत्सल,दीनबंधु,कृपासिंधु,दयासागर,दयानिधान, विप्र ,धेनु ,सुर, संत हितकारी,भवभयहारी,अवधबिहारी,करूणानिधान,मर्यादापुरूषोत्तम,कौशल्यानंदबर्धन,दशरथनंदन,राम,रघुनंदन,श्री राघवेन्द्र सरकार के जन्मोत्सव की आपको आपके परिवार को और आपके सभी इष्ट मित्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ*.।
💐💐💐💐💐
*जय श्री सीताराम*

#Ram_Navmi

12 Love

Trending Topic