Alam s

Alam s

अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीओ ,क्युकी ये जिंदगी तुम्हारी है, किसी और की नहीं

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी  बस उसके खुशी के लिए छोड़ कर जाने दी हमने। 
इस तरह इस्क करने की खुद को सजा दी हमने।

उसकी आँखों में खो जाएं वो ख्वाब सारे, 
दर्द भरी ये रातों में सदा मिटा दी हमने।

बस एक आग सी जली, दिल के ज़र्रे-ज़र्रे में, 
उसकी ख़ुशी के लिए अपने आप को मिटा दी हमने।

उसकी ख़ुशी की खातिर, दिल को तोड़ा हमने,
ज़िंदगी के फूलों को अपने हाथों से गिरा दी हमने

हर दर्द को अपने जीवन से भुलाकर,
मोहब्बत के इश्क़ को बेमिसाल बना दी हमने।

©Er alam

# love

195 View

#शायरी #Kaun  जब उसने पूछा मुझसे, "कौन हूँ मैं?"
 फिर,मैंने पूछा खुद से, "कौन हूँ मैं?" 

खोजते-खोजते मैंने देखा अपने अंदर, 
दिल की गहराइयों में छुपा हुआ हूँ मैं।

सावन की बारिश हूँ, बादल ऊँचे उड़ानों का। 
तेरे प्यार की बूंदें हूँ,रंग भरे उमंगों का।

मैं एक रंगीन आवाज़ हूँ, एक लहर समुंदर की, 
मैं एक बहता दरिया हूँ, एक आईना ज़िंदगी की।

पहाड़ों से गिरता झरना हूँ, ज़िंदगी बहती नदियों में, 
फूलों से भरा बगीचा हूँ, खुशबू फैलाता हवाओं में।

सितारों की चमक हूँ,रात को चांदनी बन जाती है,
 तेरे दामन में बस कर सपनों को सच बनाता हूँ।

खुद को तन्हा छोड़ कर, विरानों में खोया हुआ, 
मैं वही हूँ, जो हकीकत के पार छुपा हुआ।

©Er alam

#Kaun hu main

215 View

#शायरी #jan

#jan ke jan se

112 View

#शायरी #kamai

#kamai

132 View

#शायरी #कोई

#कोई पत्थर से भी पूछे # क्यु पत्थर बना है वो

134 View

#शायरी

जाने कैसे कैसे संभाले है, मै अपना नही पराया हु।

110 View

Trending Topic