अद्भुत सौगात
शिव से शिव का संवाद
अनहद नाद
पिंड से ब्रह्माण्ड तक
ब्रह्माण्ड से पिंड तक
विष का शमन
ऊर्जा का ऊर्ध्वगमन
शिव की शक्ति
शक्ति का शिव
किसी की भक्ति
किसी का इव
सृजन का आधार
संस्कृति का आभार
प्रकृति का उद्धार
अप्रकृति का संहार
यह मृत्यु का जीवन है,
अमृत का सागर है
निशानिमन्त्रण है,
आत्म नियंत्रण है
विष है, सुधा है
तृप्ति है, क्षुधा है
आग्रह है, अबीर है
सुख है, पीर है
कुछ अंत है, कहीं अनंत है
वही शिव है, वही संत है।
सुख की मात्रा
महादेव की महायात्रा
सती की आह
गंगा का प्रवाह
बिल्वपत्र से पलाश तक
धरती से कैलाश तक
ज्योतिर्पीठों के लिंग
हिमग्राम का आत्मलिंग
अर्चना आराधना
उपासना साधना पूजा
वंदना स्तुति अर्घ्य
हवन और आरती
ब्रह्माण्ड में
जम्बू द्वीप में
आर्यावर्त की
यही तो शक्ति है
संहार से पूर्व सृजन
पोषण और संवेदना में
जो समायी है
यही शिवभक्ति है।
ॐ🙏सावन में सबका शुभ हो 🙏ॐ
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here