Harish Raja

Harish Raja

  • Latest
  • Popular
  • Video

होना तो चाहिए था मुकद्दस आदमी, लेकिन मुकद्दस तो बस ख़ुदा ही रहा ! आदमी रह गया, जस का तस आदमी ।। ©Harish Raja

#विचार #mountain  होना तो चाहिए था मुकद्दस आदमी,
 लेकिन 

मुकद्दस तो बस ख़ुदा ही रहा !
आदमी रह गया, जस का तस आदमी ।।

©Harish Raja

#mountain

4 Love

होना तो चाहिए था मुकद्दस आदमी, लेकिन मुकद्दस तो बस ख़ुदा ही रहा ! आदमी रह गया, जस का तस आदमी ।। ©Harish Raja

#विचार #mountain  होना तो चाहिए था मुकद्दस आदमी,
 लेकिन 

मुकद्दस तो बस ख़ुदा ही रहा !
आदमी रह गया, जस का तस आदमी ।।

©Harish Raja

#mountain

3 Love

जब तलक हाथों में थी, हाथों हाथ कभी न ली ज़िन्दगी ! जब लगी फिसलने हाथों से तब सोचा, ढंग से क्यों न जी पाए ज़िन्दगी ! अब कोई मागंने से मिल जाने वाली मुराद तो है नहीं ये ज़िन्दगी ! जो शुरू से शुरूआत करने को मिल जाएगी ज़िन्दगी ! इसीलिए कहता हूं अपनी कुर्सी की पेटियां बांध कर रखना ! अबकी जो आए तो बड़े एतमाद और एहतियात से जीना ज़िन्दगी ।। ©Harish Raja

#शायरी #RailTrack  जब तलक हाथों में थी, हाथों हाथ कभी न ली ज़िन्दगी !
जब लगी फिसलने हाथों से तब सोचा, ढंग से क्यों न जी पाए ज़िन्दगी !
अब कोई मागंने से मिल जाने वाली मुराद तो है नहीं ये ज़िन्दगी !
जो शुरू से शुरूआत करने को मिल जाएगी ज़िन्दगी !
इसीलिए कहता हूं अपनी कुर्सी की पेटियां बांध कर रखना !
अबकी जो आए तो बड़े एतमाद और 
एहतियात से जीना ज़िन्दगी ।।

©Harish Raja

#RailTrack

2 Love

दोजख़ से भी अब तो डर नहीं लगता ! रह रहे हैं ज़मीं पर यही क्या कम है ।। ©Harish Raja

#शायरी #WinterEve  दोजख़ से भी अब तो डर नहीं 
लगता !
रह रहे हैं ज़मीं पर यही क्या 
कम है ।।

©Harish Raja

#WinterEve

4 Love

लिखा है जो तक़दीर में, वो होकर रहता है ! लाख आज़मा लो हुनर, जो होना है वो होकर रहता है ।। ©Harish Raja

#ज़िन्दगी #Anticorruption  लिखा है जो तक़दीर में, वो होकर रहता है !
लाख आज़मा लो हुनर, जो होना है वो होकर रहता है ।।

©Harish Raja
Trending Topic