Anu

Anu Lives in Dehradun, Uttarakhand, India

मेरी अनकही बाते, शायराना अंदाज़ में

  • Latest
  • Popular
  • Video

मैंने तुम्हें कुछ यूँ थामा है ... मैने तुम्हें कुछ यूं थामा हैं तुम्हारे गम ले के, तुम्हारी खुशियों को मांगा हैं

 मैंने तुम्हें कुछ यूँ थामा है ... मैने तुम्हें कुछ यूं थामा हैं 
तुम्हारे गम ले के, तुम्हारी खुशियों को मांगा हैं

वो शाम बेहद खूबसूरत थी उनका हाथ हमारे हाथो में था बिताया था हमने उनके साथ कुछ वक्त वो रुहानी यादें बहुत खूबसूरत थी

 वो शाम बेहद खूबसूरत थी 
उनका हाथ हमारे हाथो में था 
बिताया था हमने उनके साथ कुछ वक्त 
वो रुहानी यादें बहुत खूबसूरत थी

शुभ प्रभात दोस्तों

33 Love

देर कर दी तुमने हमें ढूंढने में अगर मिलते पहले तो कोई पाबन्दी न होती करते शान से तुमसे बेइंतहा मोहब्बत न होती कोई बंदिशे, न होता समाज का डर न होती कोई झिझक, न होती कोई फिकर बस तुम और हम, और हमारे बेशुमार ज्जबात क्या तुम समझ पाओगे, हमे या हमारी खामोशी को शायद समझ जाओ, या शायद समझना न चाहो कभी सोचते थे हम कि ऐसे कैसे प्यार हो जाता है मगर आज समझ आ गया, प्यार तो ऐसे ही हो जाता है प्यार तो वो खुशबू है, जो दूर से भी अपने होने का एहसास कराती हैं अधूरे ज्जबात ,एक शायरा की कलम से

 देर कर दी तुमने हमें ढूंढने में 
अगर मिलते पहले तो कोई पाबन्दी न होती 
करते शान से तुमसे बेइंतहा मोहब्बत 
न होती कोई बंदिशे, न होता समाज का डर 
न होती कोई झिझक, न होती कोई फिकर 
बस तुम और हम, और हमारे बेशुमार ज्जबात 
क्या तुम समझ पाओगे, हमे या हमारी खामोशी को 
शायद समझ जाओ, या शायद समझना न चाहो 
कभी सोचते थे हम कि ऐसे कैसे प्यार हो जाता है 
मगर आज समझ आ गया, प्यार तो ऐसे ही हो जाता है 
प्यार तो वो खुशबू है, जो दूर से भी अपने होने का एहसास कराती हैं 
  



         अधूरे ज्जबात ,एक शायरा की कलम से

देर कर दी तुमने हमें ढूंढने में अगर मिलते पहले तो कोई पाबन्दी न होती करते शान से तुमसे बेइंतहा मोहब्बत न होती कोई बंदिशे, न होता समाज का डर न होती कोई झिझक, न होती कोई फिकर बस तुम और हम, और हमारे बेशुमार ज्जबात क्या तुम समझ पाओगे, हमे या हमारी खामोशी को शायद समझ जाओ, या शायद समझना न चाहो कभी सोचते थे हम कि ऐसे कैसे प्यार हो जाता है मगर आज समझ आ गया, प्यार तो ऐसे ही हो जाता है प्यार तो वो खुशबू है, जो दूर से भी अपने होने का एहसास कराती हैं अधूरे ज्जबात ,एक शायरा की कलम से

21 Love

कुछ छूट सा गया है हमारा उस विराने में क्या वो फिर से हमें मिल पायेगा

 कुछ छूट सा गया है हमारा उस विराने में 
क्या वो फिर से हमें मिल पायेगा

कुछ छूट सा गया है हमारा उस विराने में क्या वो फिर से हमें मिल पायेगा

38 Love

इस रात में बेचैनी बहुत हैं महबूब हमारे बहुत पास हैं खबर न हो जाए दुनियां को हमारे साथ होने की इस रात में राज बहुत हैं

 इस रात में बेचैनी बहुत हैं 
महबूब हमारे बहुत पास हैं 
खबर न हो जाए दुनियां को हमारे साथ होने की 
इस रात में राज बहुत हैं

शुभ रात्रि दोस्तों

23 Love

यूं रातो को कहाँ खो जाते हो आप फिर सपनो में आके नींदे उडा़ते हो आप फिर रातो को अठखेलियाँ करते हो आप हमारे होंठों पे मुस्कान लाते हो आप फिर माथे पे बोसा देते हो आप हमारे जीवन को सुखमय बनाते हो आप अधूरा इश्क़, अधूरी शायरी

 यूं रातो को कहाँ खो जाते हो आप 
फिर सपनो में आके नींदे उडा़ते हो आप 

फिर रातो को अठखेलियाँ करते हो आप 
हमारे होंठों पे मुस्कान लाते हो आप 

फिर माथे पे बोसा देते हो आप 
हमारे जीवन को सुखमय बनाते हो आप 



अधूरा इश्क़, अधूरी शायरी

शुभ प्रभात

27 Love

Trending Topic