Kaustubh Omar

Kaustubh Omar Lives in Kanpur, Uttar Pradesh, India

*कौस्तुभ ओमर* M.Sc.(Physics), B.Ed पिछले 7 वर्षो से कानपुर नगर के जय नारायण विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। विज्ञान के प्रचार व प्रसार हेतु कई सरकारी व गैरसरकारी संगठनों के साथ मिलकर कई विज्ञान सम्बन्धित कार्यक्रमो को चला रहे है। विज्ञान भारती कानपुर प्रान्त के संयोजक के रूप में कई प्रकार के कार्यक्रमो का प्रारम्भ किया है, जिसमे विभा साइंस एक्सेलेंस अवार्ड, विभा बुक बैंक, विभा समर टिंकरिंग कैम्प आदि मुख्य है। इस वर्ष आई आई टी कानपुर व स्टेम रोबो के साथ मिलकर विज्ञान भारती कानपुर प्रान्त के बैनर तले इण्टर स्टेट साइंस एंड टिंकरिंग फेस्ट का आयोजन गत 25 जनवरी 2020 को आई आई टी कानपुर में किया। इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में बड़े-बड़े शिक्षाविदो एवं वैज्ञानिको को आमंत्रित किया जिनसे बड़ी संख्या में विद्यार्थी व शिक्षक लाभान्वित हुए। इसके अलावा पिछले 3 वर्षो से भारत सरकार व विज्ञान भारती के संयुक्त कार्यक्रम विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रदेश समन्वयक के रूप में भी कार्यरत है। सन 2018 में स्वलिखित फिजिक्स डिक्शनरी का विमोचन कोलकाता में किया जिसकी 2000 से ज्यादा प्रतियां विद्यार्थियों तक पहुँच चुकी है, जिससे फिजिक्स जैसा विषय उनके लिये आसान हो चुका है। Kaustubh Omar Science Explorer के नाम से यूट्यूब चैनल भी इन्होंने बनाया है, विज्ञान की पुस्तक के हर topic के क्रिया कलापो को बहुत आसान प्रयोगों से करना सिखाते है, जिससे विद्यार्थियों की रुचि विज्ञान के प्रति स्वतः बढ़ जाती है। पिछले दो वर्षों से जय नारायण विद्या मंदिर अटल टिंकरिंग लैब के संयोजक का दायित्व भी है, विभिन्न प्रकार के नवाचार इनके निर्देशन में विद्यार्थी कर रहे है, विद्यार्थियों की प्रतिभा के चर्चे पूरे देश मे है।

www.vibhabrahmavart.org

  • Latest
  • Popular
  • Video