अभिषेक

अभिषेक Lives in Barauli, Bihar, India

ना समझ सकोगी पीड़ा तुम, मैं गरल भरा एक गागर हूँ, तुम पवित्र नीर की गंगा हो, मैं ओछेपन का सागर हूँ 💝

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  ख़ुशी भी गुजर गई, मलाल भी गुजर गया
गुजरते गुजरते यह साल भी गुजर गया
उसके लौट आने की धुंधली मगर उम्मीद तो थी
गुजरते साल संग वो ख्याल भी गुजर गया
अब चैन की नींद है रातो को..पर आँखों से ख्वाब गुजर गया
दिन का सूरज तो चमकता है जीवन में
रातों का मेहताब गुजर गया
बहुत कुछ कहना था तुझसे बहुत कुछ सुनना था
तेरे कहे शब्दों में अपना सा मतलब चुनना था
पर वो जिज्ञासा भी गुजर गई, पूछने का काल भी गुजर गया
गुजरते गुजरते यह साल भी गुजर गया
मैं इश्क़ का सवाल लिए खड़ा रहा मगर
तेरे जवाबों के अभाव में वह सवाल ही गुजर गया

©B Positive Abhishek

ख़ुशी भी गुजर गई, मलाल भी गुजर गया गुजरते गुजरते यह साल भी गुजर गया उसके लौट आने की धुंधली मगर उम्मीद तो थी गुजरते साल संग वो ख्याल भी गुजर गया अब चैन की नींद है रातो को..पर आँखों से ख्वाब गुजर गया दिन का सूरज तो चमकता है जीवन में रातों का मेहताब गुजर गया बहुत कुछ कहना था तुझसे बहुत कुछ सुनना था तेरे कहे शब्दों में अपना सा मतलब चुनना था पर वो जिज्ञासा भी गुजर गई, पूछने का काल भी गुजर गया गुजरते गुजरते यह साल भी गुजर गया मैं इश्क़ का सवाल लिए खड़ा रहा मगर तेरे जवाबों के अभाव में वह सवाल ही गुजर गया ©B Positive Abhishek

192 View

#कभी_कभी #MyValentineStories #शायरी
#शायरी #Geetkaar

B positive Abhishek #Geetkaar

202 View

#ज़िन्दगी #TuneWithTone  💔

#TuneWithTone

201 View

#मने_कह_रहे_है #अनुभव
Trending Topic