Raaj _The Secret

Raaj _The Secret Lives in Akhnoor, NA, NA

Love is not about test drives to check the car, it’s about having a not so good working car but still wanting to choose it over a Lamborghini. Why?? Emotions !

www.instagram.com//anmolthe_legend

  • Latest
  • Popular
  • Video

New Year 2024-25 साल का आख़िरी दिन कुछ इस तरह से बिताया हमने, थोड़ा समय ख़ुद पर खर्च कर, ख़ुद पर बहुत सा प्यार लुटाया हमने। कहें खुदगर्ज़ तो कहते रहें लोग, लोगों का कहा बहुत सुन लिया हमने। अब दिल की आवाज़ सुनने का  नया आग़ाज़ कर लिया हमने। अधूरे ख्वाबों के बुझते दियों को  फिर से रोशन कर लिया हमने  जिन रास्तों पर कभी चले नहीं थे  उन रास्तों को अब चुन लिया हमने  इस साल के आख़िरी दिन को  अलविदा यूँ किया हमने  कि अब हर दिन ख़ुद से प्यार करने का  इकरार कर लिया हमने । ©Raaj _The Secret

#Newyear2024  New Year 2024-25 साल का आख़िरी दिन

कुछ इस तरह से बिताया हमने,

थोड़ा समय ख़ुद पर खर्च कर,

ख़ुद पर बहुत सा प्यार लुटाया हमने।


कहें खुदगर्ज़ तो कहते रहें लोग,

लोगों का कहा बहुत सुन लिया हमने।

अब दिल की आवाज़ सुनने का 

नया आग़ाज़ कर लिया हमने।


अधूरे ख्वाबों के बुझते दियों को 

फिर से रोशन कर लिया हमने 

जिन रास्तों पर कभी चले नहीं थे 

उन रास्तों को अब चुन लिया हमने 


इस साल के आख़िरी दिन को 

अलविदा यूँ किया हमने 

कि अब हर दिन ख़ुद से प्यार करने का 

इकरार कर लिया हमने ।

©Raaj _The Secret

#Newyear2024-25

12 Love

सब कुछ खोकर तुझे पाने को हसरत रखता हूँ, ज़रा सोचो तुझसे कितनी मुहब्बत करता हूँ ।। ©Raaj _The Secret

 सब कुछ खोकर तुझे पाने को हसरत रखता हूँ,
ज़रा सोचो तुझसे कितनी मुहब्बत करता हूँ ।।

©Raaj _The Secret

सब कुछ खोकर तुझे पाने को हसरत रखता हूँ, ज़रा सोचो तुझसे कितनी मुहब्बत करता हूँ ।। ©Raaj _The Secret

9 Love

दिसंबर से कह दो जरा आहिस्ता गुजरे..!! मुझे किसी की यादों को आग लगानी है..!! ©Raaj _The Secret

 दिसंबर से कह दो जरा आहिस्ता गुजरे..!!

मुझे किसी की यादों को आग लगानी है..!!

©Raaj _The Secret

दिसंबर से कह दो जरा आहिस्ता गुजरे..!! मुझे किसी की यादों को आग लगानी है..!! ©Raaj _The Secret

13 Love

Unsplash ख्वाहिशों ने ही भटकाये है जिंदगी के रास्ते वरना..!! रूह तो उतरी थी ज़मीं पे मँजिल का पता लेकर..!! ©Raaj _The Secret

#snow  Unsplash ख्वाहिशों ने ही भटकाये है जिंदगी के रास्ते वरना..!!

रूह तो उतरी थी ज़मीं पे मँजिल का पता लेकर..!!

©Raaj _The Secret

#snow

9 Love

सुनो ना.... आज मन बहुत उदास है, कोई हसीन गज़ल कह जाओ ना....वक्त निकाल मेरे पास थोड़ी देर ठहर जाओ ना..... मुझे बातें करना बेहद पसंद है, थोड़ी सी नादानियाँ मेरी सह जाओ ना.... चाय पीता हूँ बहुत इस सदीद ठंड में....तुम मेरे लिए कुल्हड़ वाली चाय बन जाओ ना.... सिर्फ मैं रहूँ और तु रहे मेरे पास, तुम मेरे लिए दिसंबर की हसीन शाम बन जाओ ना सुन रहे हो ना तुम.... ©Raaj _The Secret

 सुनो ना....
आज मन बहुत उदास है,
कोई हसीन गज़ल कह जाओ ना....वक्त निकाल मेरे पास थोड़ी देर ठहर जाओ ना.....

मुझे बातें करना बेहद पसंद है,
थोड़ी सी नादानियाँ मेरी सह जाओ ना....

चाय पीता हूँ बहुत इस सदीद ठंड में....तुम मेरे लिए कुल्हड़ वाली चाय बन जाओ ना....

सिर्फ मैं रहूँ और तु रहे मेरे पास,
तुम मेरे लिए दिसंबर की हसीन शाम बन जाओ ना सुन रहे हो ना तुम....

©Raaj _The Secret

सुनो ना.... आज मन बहुत उदास है, कोई हसीन गज़ल कह जाओ ना....वक्त निकाल मेरे पास थोड़ी देर ठहर जाओ ना..... मुझे बातें करना बेहद पसंद है, थोड़ी सी नादानियाँ मेरी सह जाओ ना.... चाय पीता हूँ बहुत इस सदीद ठंड में....तुम मेरे लिए कुल्हड़ वाली चाय बन जाओ ना.... सिर्फ मैं रहूँ और तु रहे मेरे पास, तुम मेरे लिए दिसंबर की हसीन शाम बन जाओ ना सुन रहे हो ना तुम.... ©Raaj _The Secret

17 Love

ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने? हम तो थे तुम्हारी हर शाम का हिस्सा, क्यूं वो शाम सजाना छोड़ दिया तुमने? कभी तो थे तुम हमें पलकों में बसाए, क्यूं पलकों में बसाना छोड़ दिया तुमने? जिन ख्यालों से थी रौनक तुम्हारे दिल की, क्यूं वो ख्याल लाना छोड़ दिया तुमने? कभी इत्र सा बसा रखा था, तुमने मुझे अपनी सांसों में, क्यूं उन सांसों को लेना छोड़ दिया तुमने? ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने? ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने? ©Raaj _The Secret

 ख्वाब दिखाकर,
क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने?

हम तो थे तुम्हारी हर शाम का हिस्सा,
क्यूं वो शाम सजाना छोड़ दिया तुमने?

कभी तो थे तुम हमें पलकों में बसाए,
क्यूं पलकों में बसाना छोड़ दिया तुमने?

जिन ख्यालों से थी रौनक तुम्हारे दिल की,
क्यूं वो ख्याल लाना छोड़ दिया तुमने?

कभी इत्र सा बसा रखा था,
तुमने मुझे अपनी सांसों में,
क्यूं उन सांसों को लेना छोड़ दिया तुमने?

ख्वाब दिखाकर,
क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने?

ख्वाब दिखाकर,
क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने?

©Raaj _The Secret

ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने? हम तो थे तुम्हारी हर शाम का हिस्सा, क्यूं वो शाम सजाना छोड़ दिया तुमने? कभी तो थे तुम हमें पलकों में बसाए, क्यूं पलकों में बसाना छोड़ दिया तुमने? जिन ख्यालों से थी रौनक तुम्हारे दिल की, क्यूं वो ख्याल लाना छोड़ दिया तुमने? कभी इत्र सा बसा रखा था, तुमने मुझे अपनी सांसों में, क्यूं उन सांसों को लेना छोड़ दिया तुमने? ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने? ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने? ©Raaj _The Secret

16 Love

Trending Topic