Aman singh

Aman singh Lives in Patna, Bihar, India

एहसास लिखा हूं जरा लय में पढ़िएगा ।। (insta I'd aman0036singh) आप मुझे फॉलो करें मै आपको फॉलो करूंगा ,,

  • Latest
  • Popular
  • Video

लो अब हम भी हो गए खामोश, वजह कई है, लेकिन तुम शोर ले आना, हमें समझा नहीं किसी ने, लेकिन तुम भोर ले आना ।।

#शायरी  लो अब हम भी हो गए खामोश,
वजह कई है,
लेकिन तुम शोर ले आना,
हमें समझा नहीं किसी ने,
लेकिन तुम भोर ले आना 
।।

ना कोई अपना हुआ ना सच सपना हुआ जब गुजरा तेरी गली से मुझे देख कर तेरा छिपना हुआ,, अब हमारे दर्मिया कुछ नहीं रहा, तू बता क्या तेरा कोई अपना हुआ ?? ये बारिश ये आहे सब फिजूल है अब, मुझे सुनने वाले क्या तेरा कुछ कुबूल हुआ ,, हमारा हाल भी अब जान ले साकी ,तेरे हर जाम की कसम नशा हुआ तो खूब हुआ , नहीं हुआ तो नहीं हुआ

#शायरी  ना कोई अपना हुआ ना सच सपना हुआ
जब गुजरा तेरी गली से मुझे देख कर तेरा छिपना हुआ,,
अब हमारे दर्मिया कुछ नहीं रहा,
तू बता क्या तेरा कोई अपना हुआ ??

ये बारिश ये आहे सब फिजूल है अब,
मुझे सुनने वाले क्या तेरा कुछ कुबूल हुआ ,,

हमारा हाल भी अब जान ले साकी ,तेरे हर जाम की कसम 
नशा हुआ तो खूब हुआ , नहीं हुआ तो नहीं हुआ

तू जितनी अपनी उतनी पराई भी, तेरी बाते सच्ची भी हवाहवाई भी ।।

#शायरी  तू जितनी अपनी उतनी पराई भी,
तेरी बाते सच्ची भी हवाहवाई भी ।।

इन परिंदो को रिहा करू तो कोहराम हो जाए, दर्द ए दिल से जुड़े है, मगर जेहन में कैद है, हवा जो हुए अगर ,तो चर्चा ए इश्क में नीलाम हो जाए ।।

#शायरी #इश्क #LightsInHand  इन परिंदो को रिहा करू तो कोहराम हो जाए,
दर्द ए दिल से जुड़े है, मगर जेहन में कैद है,
हवा जो हुए अगर ,तो चर्चा ए इश्क में नीलाम हो जाए ।।

मिजाज_ए_कलम ये है अमन की, जो मै इश्क लिखूं तो अश्क लिख जाता है ।।

 मिजाज_ए_कलम ये है अमन
की,  जो मै इश्क लिखूं तो अश्क लिख जाता है ।।

16 Love

दोनों किरदार में है,अदाकारी कर रहे है, हम इंतजार में है, और वो हर वादा सरकारी कर रहे है ।।

 दोनों किरदार में है,अदाकारी कर रहे है,
हम इंतजार में है, और वो हर वादा सरकारी कर रहे है ।।

दोनों किरदार में है,अदाकारी कर रहे है, हम इंतजार में है, और वो हर वादा सरकारी कर रहे है ।।

15 Love

Trending Topic