कार्यक्षेत्र- उदघोषिका,(All India Radio) Media consultant Voice over Artist मेरा यहां तक का सफर- मैं एक रचनाकार-कवियत्री हूँ. शब्दों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का प्रयास करती हूँ... प्रकृति से प्रेम करती हूँ. ईश्वर पे अटूट विश्वास और अपने अनुभवों को कलम-शब्द और भावों से एक रूप में ढालने का काम मैं सतत रूप से करती आ रही हूँ। मेरे बारे में- आकाशवाणी और टेलीविजन मीडिया से अपने कॅरियर की शुरुआत की। ऑल इंडिया रेडियो और टेलीविजन मीडिया के लिए कई फ़ीचर और डाक्यूमेंट्री का काम करती हूँ। MH1- Tv Network Ltd में प्रोगाम प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के रूप में कार्यरत भी रह चुकी हूँ। अभिरुचि- लेखन,पर्यटन, आध्यात्म-दर्शन, भारतीय साहित्य और संस्कृति का अध्ययन,कुकिंग। उपलब्धियाँ- सहारा समय छत्तीसगढ़ में सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम कर चुकी हूँ।सहारा-समय के पाक्षिक न्यूज़ पेपर के लिए कई आर्टिकल लिखे हैं। Mh1 टी वी नेटवर्क लिमिटेड में बतौर सीनियर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर(2006 -2011 तक) काम कर किया है। वीओ आर्टिस्ट के रूप में फिल्म "अदभुत रहस्य...आध्यात्मिकता और विज्ञान पर एक फिल्म" के लिए काम किया। फिल्म को वुडपेकर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और अवलोकान फिल्म फेस्टिवल 2017 में नामांकित किया गया। • एम-चैनल के साथ काम करते हुए मैंने छत्तीसगढ़ के प्रमुख जैसे कुछ प्रमुख हस्तियों का साक्षात्कार लिया है जैसे-छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पद्म श्री प्राप्तकर्ता पुनाराम निषाद, पद्म श्री प्राप्तकर्ता डॉ. ए.टी. डाबके, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर राजेश चौहान और अन्य। दूरदर्शन के प्रसिद्ध कार्यक्रम की ‘कल्याणी’ और छत्तीसगढ़ दर्शन के लिए बतौर एंकर काम किया। टोनही समस्या, राइट टू इनफार्मेशन जैसे विभिन्न विषयों पर लेख लिखे आदि।
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here