'नीर'🍁

'नीर'🍁

  • Latest
  • Popular
  • Video

जैसे माता-पिता की ट्रेन को जाता देखता रह जाता है, स्टेशन पर गलती से छूटा...कोई अबोध बालक, जैसे पाई-पाई जोड़कर खरीदी पतंग के कटने पर, आकाश में जाते देखता रह जाता है...कोई गरीब किशोर, जैसे डोली में प्रेयसी को जाते देखता रह जाता है, अथाह प्रेम से भरा... कोई नवयुवक, जैसे बीमार पत्नी को धीरे-धीरे मृत्यु की ओर, बढ़ते देखता रह जाता है... कोई वृद्ध, वैसे ही बहुत भयावह होता है, लगातार धीरे-धीरे खुद को खोते हुए देखना। ©'नीर'🍁

#कविता #patience  जैसे माता-पिता की ट्रेन को जाता देखता रह जाता है, स्टेशन पर गलती से छूटा...कोई अबोध बालक,

जैसे पाई-पाई जोड़कर खरीदी पतंग के कटने पर,
आकाश में जाते देखता रह जाता है...कोई गरीब किशोर,

जैसे डोली में प्रेयसी को जाते देखता रह जाता है, 
अथाह प्रेम से भरा... कोई नवयुवक,
 
जैसे बीमार पत्नी को धीरे-धीरे मृत्यु की ओर, बढ़ते देखता रह जाता है... कोई वृद्ध,

वैसे ही बहुत भयावह होता है, लगातार धीरे-धीरे खुद को खोते हुए देखना।

©'नीर'🍁

#patience

9 Love

वो अल्हड़ मिट्टी के कुल्हड़ों में भर कर चाय सा इश्क पिया करते हैं... फेंक देते हैं फिर तिल-तिल कुचले जाने को... कुछ बांधकर रख लिये जाते हैं घर सजाये जाने के लिए कुछ शामिल कर लिए जाते हैं घर के खिलौनों में या चूल्हे चौकों में.. कुछ कबाड़ में पड़े कुल्हड़ जिनके इश्क की चाय सूख चुकी है सहेज कर सारी ताकत, बेपरवाही से निकल पड़ते हैं धूप में पक्षियों के लिए दाना-पानी सहेजने और कुछ करते रहते हैं इंतज़ार बहती नालियों में पड़े-पड़े, किसी चमत्कार का हर इश्क का अंत अलग होता है। ©'नीर'🍁

#बिज़ीगर्ल #कविता #इश्क़ #धोखा #चाय  वो
अल्हड़ मिट्टी के
कुल्हड़ों में भर कर
चाय सा इश्क
पिया करते हैं...

फेंक देते हैं फिर 
तिल-तिल कुचले जाने को...

कुछ बांधकर रख लिये जाते हैं 
घर सजाये जाने के लिए

कुछ शामिल कर लिए जाते हैं 
घर के खिलौनों में या चूल्हे चौकों में..

कुछ कबाड़ में पड़े कुल्हड़ 
जिनके इश्क की चाय सूख चुकी है 
सहेज कर सारी ताकत, बेपरवाही से
निकल पड़ते हैं धूप में
पक्षियों के लिए दाना-पानी सहेजने 

और कुछ करते रहते हैं इंतज़ार 
बहती नालियों में पड़े-पड़े, 
किसी चमत्कार का

हर इश्क का अंत अलग होता है।

©'नीर'🍁

इज़्जत का त्योहार आया है, आज फिर लगेंगी औरत की दरारों में, कागज़ की पुट्टियाँ। ©'नीर'🍁

#बिज़ीगर्ल #ZeroDiscrimination #womensdayspecial #विचार #Women  इज़्जत का त्योहार आया है,
आज फिर लगेंगी औरत की दरारों में,
कागज़ की पुट्टियाँ।

©'नीर'🍁

जैसे दूध के रख-रखाव के लिए आवश्यक है पात्र की शुद्धता, वैसे ही सत्य और प्रेम के लिए आवश्यक है आत्मा का शुद्धिकरण। ©'नीर'🍁

#बिज़ीगर्ल #विचार #loveforever #purity #Truth  जैसे दूध के रख-रखाव के लिए 
आवश्यक है पात्र की शुद्धता,
वैसे ही सत्य और प्रेम के लिए 
आवश्यक है आत्मा का शुद्धिकरण।

©'नीर'🍁

न मिली मुहब्बत, तो न सही, कर एकतरफा प्यार हमने भी उसे, कर्ज़दार कर दिया..। ©'नीर'🍁

#बिज़ीगर्ल #शायरी #onesidedlove #oneliner  न मिली मुहब्बत, तो न सही, 
कर एकतरफा प्यार हमने भी उसे, 
कर्ज़दार कर दिया..।

©'नीर'🍁

मेरी मृत्यु जैसे एक पृथ्वी और समय तीव्रगति से आता एक टूटा सितारा मुझे यकीन है पृथ्वी पर पहुंचने से पहले थाम लेगा मुझे प्रेम..। ©'नीर'🍁

#बिज़ीगर्ल #कविता #true_love #waiting  मेरी मृत्यु 
जैसे एक पृथ्वी 

और समय 
तीव्रगति से आता 
एक टूटा सितारा

मुझे यकीन है 
पृथ्वी पर पहुंचने से पहले
थाम लेगा मुझे 
प्रेम..।

©'नीर'🍁

प्रेम-प्रतीक्षा #बिज़ीगर्ल #waiting #true_love

9 Love

Trending Topic