shweta singh

shweta singh

मै कुछ भी नहीं हूं, मुझे मत जानो। मेरे बारे में क्या करोगे जानकर, जब मै खुद को ना पहचान पाई।😁

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता  कुछ इंसान खुल कर लड़ सकते हैं, अपने जज़्बातों को बयां कर सकते हैं,
और कुछ
अपने खामोशियों से,अपने अंतर्मन में चल रहे तूफानों से ही लड़ते रहते हैं ,
और यूंही एक दिन ओझल हो जाते हैं।

©shweta singh

कुछ इंसान खुल कर लड़ सकते हैं, अपने जज़्बातों को बयां कर सकते हैं, और कुछ अपने खामोशियों से,अपने अंतर्मन में चल रहे तूफानों से ही लड़ते रहते हैं , और यूंही एक दिन ओझल हो जाते हैं। ©shweta singh

90 View

#समाज #शिव  महादेव
हे महादेव, तुझसे ही शक्ति, तुझसे ही भक्ति,
तुझसे ही मेरी हर एक आस,
बनाए रखना खुद पर विश्वास।
तेरी लीला तू ही जाने,
मैं क्या हू सिर्फ तू ही पहचाने।
हे परमपिता परमेश्वर तू ही तो,
 है मेरा रखवाला तू ही है मेरा   भाग्यविधाता,
तेरे सिवा कोई और ना मुझे भाता।
कमियां हज़ार हैं मुझमें, कमियां निकालने वाले भी हैं हज़ार,
जब तू मुझमें है समाया, तो किस बात की है मुझे हाहाकार।
मेरी अश्रु धारा बस तेरे दर पे ही निकले,
तेरे नाम लेकर ही तो मेरा हर एक काम बने।
अपनी कृपा बनाए रखना विश्वनाथ,
ना दे अगर कोई कभी मेरा साथ।
तेरा रूप तो मेरे मन में है छाया,
छोड़ दुनियादारी मुझे तो सिर्फ तू ही है भाया।
मैं तो हूं एक नादान परिंदा,
तेरा आशीर्वाद हर पल रहे मुझपे, कोई दिन ऐसे निकले ना।
दुःख हो चाहे सुख,
हर पल तेरा नाम जपे मेरा मुख।

ॐ नमः शिवाय ❤️🙏🥰

©shweta singh

#शिव

151 View

#faizahmed

#nojoto #faizahmed

258 View

#बसयूंही #notasinger #Donotjudge #MyBabies #lullaby  👶 😛 बस ऐसे ही , अपने बच्चो के लिए😘
#तजुर्बा #जिंदगी #आंखें #मुकाम #Nojotovoice
Trending Topic