Anchal Dubey

Anchal Dubey "अंकन"

असिस्टेंट प्रोफेसर

www.anchaldubeyअंकन.in

  • Latest
  • Popular
  • Video

White वो मेरा पहला प्यार है ,उस पर मैं अपना अधिकार समझती हूं उसने मुझे जीने का सलीका सिखाया है, मेरे मन में घटित होने वाले भाव बिना कहे वो जान पाता है वो मेरा पहला प्यार है,मुझे उसके मुख से प्रेमिल बातें सुनने को मिलती है,उसकी कई बातें मुझे कभी कभी बहुत आहत भी करती है पर उससे रूठना मेरे किताब में नही है वो मेरा पहला प्यार है पर मैं उसकी पत्नी ही हूं प्रेमिका नही,वो विशाल सागर है उसे बहना है भीतर छिपी मोतियों को निकालना है सभी तटों को धोना है जिसकी लहरों से मेरी मित्रता बेहद क्षणिक होती है उसे चुम्बन मंदाकिनी सी लगती है जहाँ हर तारा उसमे ही सर्पिलाकार हो विचरण करे और मुझे जुगनू बने रहना पसंद है मैं उसका पहला प्यार नही हूं, पर वो मेरा पहला प्यार है, उसे खोना या बांटना तो कभी सपनें में भी नही सोचा । मुझे इंतजार रहेगा उस दिन का जब वो कहेगा , जो पहले था वो सब छलावा था तुम हो मेरा पहला प्यार, और बाकी सब आकर्षण मेरे भीतर धीमी मौत मर रहें हैं मै सदैव अपने हृदय के पास तुम्हे रखना चाहता हूं। आँचल दुबे।। ©Anchal Dubey "अंकन"

#sad_quotes  White वो मेरा पहला प्यार है ,उस पर मैं अपना अधिकार समझती हूं उसने मुझे जीने का सलीका सिखाया है, मेरे मन में घटित होने वाले भाव बिना कहे वो जान पाता है वो मेरा पहला प्यार है,मुझे उसके मुख से प्रेमिल बातें सुनने को मिलती है,उसकी कई बातें मुझे कभी कभी बहुत आहत भी करती है पर उससे रूठना मेरे किताब में नही है वो मेरा पहला प्यार है पर
मैं  उसकी पत्नी ही हूं प्रेमिका नही,वो विशाल सागर है  उसे बहना है भीतर छिपी मोतियों को निकालना है सभी तटों को धोना है
जिसकी लहरों से मेरी मित्रता बेहद क्षणिक होती है
उसे चुम्बन मंदाकिनी सी लगती है जहाँ हर तारा उसमे ही सर्पिलाकार हो विचरण करे और मुझे जुगनू  बने रहना पसंद है मैं उसका पहला प्यार नही हूं, 
पर वो मेरा पहला प्यार है,
उसे खोना या बांटना तो कभी सपनें में भी नही सोचा ।
मुझे इंतजार रहेगा उस दिन का जब वो कहेगा , जो पहले था वो सब छलावा था तुम हो मेरा पहला प्यार,
और बाकी सब आकर्षण मेरे भीतर  धीमी मौत मर रहें हैं  मै सदैव अपने हृदय के पास तुम्हे रखना चाहता हूं।


   आँचल दुबे।।

©Anchal Dubey "अंकन"

#sad_quotes

17 Love

#Quotes  लड़ाई नही ये तो प्यार होता है,
हममें कहां! तकरार होता है,

©Anchal Dubey "अंकन"

लड़ाई नही ये तो प्यार होता है, हममें कहां! तकरार होता है, ©Anchal Dubey "अंकन"

144 View

#Quotes  लव यू जिंदगी

©Anchal Dubey "अंकन"

सुहाना सफर

153 View

#sunsetnature #Quotes  sunset nature मुझमें तुम हो तो इक एहसास जिंदा है
लगता है मुझमें कही कुछ खास जिंदा है

©Anchal Dubey "अंकन"

#sunsetnature

216 View

#seashore #Quotes  लोग सो रहे हैं
हम! हम हैं कि खो रहे हैं।
रो रहे हैं? कहां?
ये तो चेहरा धो रहे हैं।
नही! आंसू नही है
आंचल में मोती बो रहे हैं

©Anchal Dubey "अंकन"

#seashore

72 View

#blindinglights  "अधिकार का सुख बहुत मादक और सारहीन होता है "
तुम चाहते थे प्रेम में महज अधिकार, अधिकार के पीछे मेरा अस्तित्व ही शामिल करना भूल गए,तुम्हारे एहसास में से स्नेहिल मादकता मिट गई है तुम्हें चुम्बन की मंदाकिनी अच्छी लगती है ,
मुझे जुगनू बने रहना पसंद है।

आंचल दुबे"अंकन"

©Anchal Dubey "अंकन"
Trending Topic