White वो मेरा पहला प्यार है ,उस पर मैं अपना अधिकार समझती हूं उसने मुझे जीने का सलीका सिखाया है, मेरे मन में घटित होने वाले भाव बिना कहे वो जान पाता है वो मेरा पहला प्यार है,मुझे उसके मुख से प्रेमिल बातें सुनने को मिलती है,उसकी कई बातें मुझे कभी कभी बहुत आहत भी करती है पर उससे रूठना मेरे किताब में नही है वो मेरा पहला प्यार है पर
मैं उसकी पत्नी ही हूं प्रेमिका नही,वो विशाल सागर है उसे बहना है भीतर छिपी मोतियों को निकालना है सभी तटों को धोना है
जिसकी लहरों से मेरी मित्रता बेहद क्षणिक होती है
उसे चुम्बन मंदाकिनी सी लगती है जहाँ हर तारा उसमे ही सर्पिलाकार हो विचरण करे और मुझे जुगनू बने रहना पसंद है मैं उसका पहला प्यार नही हूं,
पर वो मेरा पहला प्यार है,
उसे खोना या बांटना तो कभी सपनें में भी नही सोचा ।
मुझे इंतजार रहेगा उस दिन का जब वो कहेगा , जो पहले था वो सब छलावा था तुम हो मेरा पहला प्यार,
और बाकी सब आकर्षण मेरे भीतर धीमी मौत मर रहें हैं मै सदैव अपने हृदय के पास तुम्हे रखना चाहता हूं।
आँचल दुबे।।
©Anchal Dubey "अंकन"
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here