BROKENBOY

BROKENBOY Lives in Jalandhar, Punjab, India

वज़ह मत पूछो लिखने के पीछे की.... लफ़्ज़ों में ढूंढ लेना कहानी हमारे टूटने की ! Instagram aashim02

https://youtube.com/@karbeehsaas2

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जब मन कमजोर होता है... परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं। जब मन स्थिर होता है... परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं। जब मन मजबूत होता है... परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं... ©BROKENBOY

#Aasmaan  जब मन कमजोर होता है... 
परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।

जब मन स्थिर होता है... 
परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं।

जब मन मजबूत होता है... 
परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं...

©BROKENBOY

#Aasmaan जब मन कमजोर होता है... परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं। जब मन स्थिर होता है... परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं।

13 Love

कुछ शो पीस, कुछ निराशा के मोती, कुछ आस्तीन के सांप, कुछ मतलबी पीठ, कुछ झूठे कंधे, कुछ खीर में खटाई, और कुछ इक्का दुक्का आंसुओं के सौदागर, सब दोस्त दोस्त नहीं होते!!!! ©BROKENBOY

#Exploration #Dosti  कुछ शो पीस,
कुछ निराशा के मोती,
कुछ आस्तीन के सांप,
कुछ मतलबी पीठ,
कुछ झूठे कंधे,
कुछ खीर में खटाई,
और कुछ इक्का दुक्का आंसुओं के सौदागर,
सब दोस्त दोस्त नहीं होते!!!!

©BROKENBOY

#Exploration कुछ शो पीस, कुछ निराशा के मोती, कुछ आस्तीन के सांप, कुछ मतलबी पीठ, कुछ झूठे कंधे, कुछ खीर में खटाई, और कुछ इक्का दुक्का आंसुओं के सौदागर,

14 Love

Unsplash ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है, जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है। कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं, और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है। ©BROKENBOY

#traveling  Unsplash ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है,  
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है।  
  
कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं,  
और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है।

©BROKENBOY

#traveling ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है, जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है। कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं, और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है। hindi shayari shayari love shayari status 2 line love shayari in english most romantic love shayari in hindi for boyfriend

12 Love

सारी दुनिया से लड़ सकता हूं , बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा, तेरे साथ की गई लड़ाई में , जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा, डर लगता है तुझे खोने से, तेरे दूर होने से, मेरे लबों पर बैठी कविता तू है, तुम ही मेरे जख्मों की दवा भी , तेरे ही दिल के कोने में मिले मुझे बंदगी , भले देता रह सजा ही, जिस ख्याल से यह कलम चले वो किस्सा तूं ही है, जिसके बिना मेरी कहानी और मैं अधूरा हूं, वो हिस्सा तू ही है, दूरियों की मजबूरियों के नीचे हम दोनों की चीखें दबी है, तुझे खोने से बेहतर है हांरूगा हर जंग में, यह कहकर मैं गलत और तू सही है, ©BROKENBOY

#UskeHaath  सारी दुनिया से लड़ सकता हूं ,
बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा,
तेरे साथ की गई लड़ाई में ,
जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा,
डर लगता है तुझे खोने से,
तेरे दूर होने से,
मेरे लबों पर बैठी कविता तू है,
तुम ही मेरे जख्मों की दवा भी ,
तेरे ही दिल के कोने में मिले मुझे बंदगी ,
भले देता रह सजा ही, 
जिस ख्याल से यह कलम चले
वो किस्सा तूं ही है,
जिसके बिना मेरी कहानी और मैं अधूरा हूं,
वो हिस्सा तू ही है,
दूरियों की मजबूरियों के नीचे हम दोनों की चीखें दबी है,
तुझे खोने से बेहतर है हांरूगा हर जंग में,
यह कहकर मैं गलत और तू सही है,

©BROKENBOY

#UskeHaath सारी दुनिया से लड़ सकता हूं , बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा, तेरे साथ की गई लड़ाई में , जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा, डर लगता है तुझे खोने से, तेरे दूर होने से,

16 Love

Unsplash जिस दिन वह शख्स तीर चलाने पर आएगा हर कोई मुस्कुरा कर निशाने पर आएगा आवाज तो देते हैं दस हजार लोग उसे लेकिन वो सिर्फ मेरे बुलाने पर आएगा ©BROKENBOY

#lovelife  Unsplash जिस दिन वह शख्स तीर चलाने पर आएगा 
हर कोई मुस्कुरा कर निशाने पर आएगा 
आवाज तो देते हैं दस हजार लोग उसे
लेकिन वो सिर्फ मेरे बुलाने पर आएगा

©BROKENBOY

#lovelife जिस दिन वह शख्स तीर चलाने पर आएगा हर कोई मुस्कुरा कर निशाने पर आएगा आवाज तो देते हैं दस हजार लोग उसे लेकिन वो सिर्फ मेरे बुलाने पर आएगा ✍🏻Aashim Sharma

14 Love

White तेरे होंठों की हंसी है एक नशीली शराब सी। हवाओं में तेरी खुशबू, जैसे फूलों का बहार सी। हर सपनों में बसी है तू, हर आँखों पे तेरी याद सी। तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा जैसे सावन की बरसात सी। मैं जीता हूँ तुझमें और तू है मुझमें, तुम बिन ज़िंदगी एक खाली किताब सी। ©BROKENBOY

#sad_qoute  White तेरे होंठों की हंसी है 
एक नशीली शराब सी। 

हवाओं में तेरी खुशबू, 
जैसे फूलों का बहार सी। 

हर सपनों में बसी है तू, 
हर आँखों पे तेरी याद सी। 

तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा 
जैसे सावन की बरसात सी। 

मैं जीता हूँ तुझमें और तू है मुझमें, 
तुम बिन ज़िंदगी एक खाली किताब सी।

©BROKENBOY

#sad_qoute तेरे होंठों की हंसी है एक नशीली शराब सी। हवाओं में तेरी खुशबू, जैसे फूलों का बहार सी। हर सपनों में बसी है तू,

13 Love

Trending Topic