नेहा ईश्वर

नेहा ईश्वर

आवाज़ बुलंद नहीं हौसला बुलंद होनी चाहिए ताकि धीमी आवाज़ भी एक दिन बुलंदी तक पहुँच सके।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी  कहने को कितनी बातें हैं,
मगर सुनने वाला है कहाँ कोई? 
करने को कितना कुछ है,
मगर अब हिम्मत बची कहाँ?
चलने को बहुत दूर तक है अभी,
मगर अब हौंसला है कहाँ?
सपने को देखने के लिए बहुत हैं,
मगर अब आँखों में नींद कहाँ?

©नेहा ईश्वर

कहने को कितनी बातें हैं, मगर सुनने वाला है कहाँ कोई? करने को कितना कुछ है, मगर अब हिम्मत बची कहाँ? चलने को बहुत दूर तक है अभी, मगर अब हौंसला है कहाँ? सपने को देखने के लिए बहुत हैं, मगर अब आँखों में नींद कहाँ? ©नेहा ईश्वर

135 View

#कविता  रोते रोते मुस्कुराते का हुनर है मुझमें,
हँसते हँसते गम छुपाने का हुनर है मुझमें।

तुम चाहे कितनी भी बार कोशिश कर लो तोड़ने को मुझको,
हर बार पहले से मजबूत होकर सामना करने की हिम्मत है मुझमें।

मचा लो शोर तुम्हें जितना मचाना है,
पर, उस शोर को दबाना अच्छे से आता है मुझे।

जितना जी चाहो कुरेद लो मेरे जख़्मों को,
मगर, मुझे भी अब जख़्म के साथ जीना है आता।

तुम लाख तमाशा बनाना चाहो मेरी मुहब्बत का,
पर जान लो, मुझे भी ख़ामोशी से रहना है आता।

जितनी चाहे ओछी हरकत कर लो तुम मेरे साथ, 
मगर, याद रखना तुम्हारे हर बात का जबाव देना आता है मुझे।

तुम जितना चाहे परेशान करके देख लो मुझे,
सीखा है मैंने विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना।

©नेहा ईश्वर

रोते रोते मुस्कुराते का हुनर है मुझमें, हँसते हँसते गम छुपाने का हुनर है मुझमें। तुम चाहे कितनी भी बार कोशिश कर लो तोड़ने को मुझको, हर बार पहले से मजबूत होकर सामना करने की हिम्मत है मुझमें। मचा लो शोर तुम्हें जितना मचाना है, पर, उस शोर को दबाना अच्छे से आता है मुझे। जितना जी चाहो कुरेद लो मेरे जख़्मों को, मगर, मुझे भी अब जख़्म के साथ जीना है आता। तुम लाख तमाशा बनाना चाहो मेरी मुहब्बत का, पर जान लो, मुझे भी ख़ामोशी से रहना है आता। जितनी चाहे ओछी हरकत कर लो तुम मेरे साथ, मगर, याद रखना तुम्हारे हर बात का जबाव देना आता है मुझे। तुम जितना चाहे परेशान करके देख लो मुझे, सीखा है मैंने विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना। ©नेहा ईश्वर

171 View

#विचार #Morning  भूल कर बीते लम्हें फ़िर से आज एक नयी शुरुआत कीजिए, 
परमात्मा ने जो दिया, बहुत दिया, उनका शुक्रिया अदा कीजिए।

चाहे पूरी दुनिया ही आपके खिलाफ़ क्यों ना हो,
आप हर हाल में हमेशा स्वयं का साथ देना सीखिए।

ख़ूबसूरत हो जाएंगी उस पल से ज़िन्दगी, 
जिस पल से लोगों की बातों को करने लगेंगे नज़रअंदाज।

दूसरों के बजाय सबसे पहले ख़ुद से प्यार करना सीखिए, 
बेहतरीन के चक्कर में बेहतर को ना खोइए।

©नेहा ईश्वर

#Morning

93 View

 होगी इस बार होली उनकी कुछ ऐसी, 
उमरती फल्गुनाहट और बाँहों में प्रेयसी,
रंग लेंगे  एक-दूजे को प्रेम रंग में ऐसे, 
पानी संग रंग घुला हो जैसे।

लगाकर वो एक-दूसरे को रंग-गुलाल, 
मनाएंगे मिलकर आज ख़ूब धमाल, 
डूबकर प्रेम रंग में गाएंगे प्रीत के राग,
आज खुल कर नाचेंगे हाथ में हाथ थाम।

होगी इस बार होली उनकी कुछ ऐसी,
महबूब संग आज ख़ूब हमजोली होगी,
 इश़्क-ए-मोहब्बत में महकता दिन होगा,
फ़िर तो हर दिन होली-सी रंगीन होगी।

©नेहा ईश्वर

होगी इस बार होली उनकी कुछ ऐसी, उमरती फल्गुनाहट और बाँहों में प्रेयसी, रंग लेंगे एक-दूजे को प्रेम रंग में ऐसे, पानी संग रंग घुला हो जैसे। लगाकर वो एक-दूसरे को रंग-गुलाल, मनाएंगे मिलकर आज ख़ूब धमाल, डूबकर प्रेम रंग में गाएंगे प्रीत के राग, आज खुल कर नाचेंगे हाथ में हाथ थाम। होगी इस बार होली उनकी कुछ ऐसी, महबूब संग आज ख़ूब हमजोली होगी, इश़्क-ए-मोहब्बत में महकता दिन होगा, फ़िर तो हर दिन होली-सी रंगीन होगी। ©नेहा ईश्वर

550 View

#शायरी  नज़र से नज़र कुछ इस कदर मिली,
हमें ख़बर भी ना हुई, और प्यार हो गया।

अब तो जी चाहता है रंग जाऊँ तेरे रंग में,
तुम्हारे साथ-साथ चलूँ हर धूप-छाँव में।

©नेहा ईश्वर

नज़र से नज़र कुछ इस कदर मिली, हमें ख़बर भी ना हुई, और प्यार हो गया। अब तो जी चाहता है रंग जाऊँ तेरे रंग में, तुम्हारे साथ-साथ चलूँ हर धूप-छाँव में। ©नेहा ईश्वर

251 View

जा रही हूँ मैं तेरी महफ़िल से अभी के अभी, जब तुम्हें रही ही नहीं चाहत मेरी। ग़र कुछ कहना है तो कह दो अभी, शायद, लौट कर फ़िर ना आऊँ मैं कभी। ©नेहा ईश्वर

#शायरी #nakhre  जा रही हूँ मैं तेरी महफ़िल से अभी के अभी,
जब तुम्हें रही ही नहीं चाहत मेरी।

ग़र कुछ कहना है तो कह दो अभी,
शायद, लौट कर फ़िर ना आऊँ मैं कभी।

©नेहा ईश्वर

#nakhre

8 Love

Trending Topic